गृह मंत्रालय ने जीपीआर के फील्ड ट्रायल को दी मंजूरी
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देश की सीमाओं पर अग्रिम पंक्ति में सुरक्षा करने वाले सीमा प्रहरी बल यानि
बीएसएफ को मजबूती देने की दिशा में केंद्र सरकार सीमावर्ती इलाकों में बीएसफ को
जल्द ही अत्याधुनिक उपकरण यानि ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार यानि जीपीआर से लैस करेगी। गृह मंत्रालय ने जीपीआर के फील्ड ट्रायल करने की
मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादियों की घुसपैठ
और वहां विस्फोटक का पता लगाने में बेहद मददगार साबित होने वाले अत्याधुनिक उपकरण
के रूप में ग्राउंड
पेनेट्रेटिंग रडार का बीएसएफ जल्द ही फील्ड ट्रायल करेगी, जिसके लिए मंत्रालय ने बीएसफ को मंजूरी
दे दी है। मसलन जल्द ही बीएसएफ जीपीआर यानी ग्राउंड
पेनेट्रेटिंग रडार से लैस नजर आएगी। जीपीआर के फील्ड ट्रायल करने से बीएसएफ के जवान सीमाओं की सुरक्षा में सेंध
लगाने वाले सीमापार के आतंकियों और घुसपैठ की गतिविधियों के लिए चलाए जाने वाले ऑपरेशन और ऑपरेशन को अंजाम
देने संबंधी मुश्किलें दूर होगी। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ द्वारा
अब पाकिस्तान
और बांग्लादेश के सीमावर्ती इलाकों में ‘ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार’ यानि जीपीआर का ट्रायल किया जाएगा। बीएसफ के जवानों की ज्यादातर तैनाती पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी भारतीय
सीमा पर है, जहां वह अग्रिम पंक्ति में देश की सुरक्षा करती है। सूत्रों के अनुसार
गत पिछले सप्ताह बीएसएफ के इस प्रस्ताव को लेकर हुई बैठक में जीपीआर फील्ड ट्रायल करने की मंजूरी दी गई है।
इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि बीएसएफ द्वारा जीपीआर के ट्रायल के बाद अन्य केंद्रीय सुरक्षा
बलों को भी इस अत्याधुनिक उपकरण से लैस किया जा सकता है। गृह मंत्रालय के सूत्रों की माने तो
मंत्रालय ने जीपीआर
जैसे
अत्याधुनिक उपकरण को ज्यादा संख्या में खरीदने के लिए टेंडर प्रकिया तेज कर दी ह। भी जारी कर चुकी है।
आपरेशन में मिलेगी मदद
उधर बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल को ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार के फील्ड
ट्रायल की अुनमति मिलने से सीमाओं पर इस बल को मजबूती मिलेगी। इस अत्याधुनिक उपकरण के जरिए जमीन की
खुदाई के बिना भी यह जानकारी मिलेगी कि कहीं जमीन के नीच विस्फोटक या अन्य कोई
चीजे छुपाई तो नहीं गई हैं। जमीन के अंदर कितनी भी गहराई पर विस्फोटक या अन्य
हथियार छुपा होगा तो इस उपकरण के जरिए बीएसफ को जीपीआर की स्क्रीन पर तत्काल अलर्ट
मिलेगा। इस तकनीके के इस्तेमाल से बीएसएफ सतर्क होकर अपने आपरेशन को आसानी से
अंजाम दे सकेंगा। सूत्रों के अनुसार इस उपकरण में कई ऐसी तकनीकों को जोड़ा गया है,
जिससे सीमाओं के नजदीक किसी भी तरह की गतिविधियों की आसानी से जानकारी मिल सकती
है।
18July-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें