केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने बल के योगदान को सराहा
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा अकादमी से ग्रेजुएट हुए 100 अधिकारियों को सोमवार को ऑनलाइन
समारोह के जरिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बेडे में शामिल किया गया है। इस
मौके पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने इन नए कमीशन प्राप्त
अधिकारियों को वेबिनार के माध्य से संबोधित किया।
सीआईएसएफ के जन संपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सीआईएसएफ की राष्ट्रीय औद्योगिक सुरक्षा
अकादमी से
ग्रेजुएट हुए इन 100 अधिकारियों में इनमें 11 सहायक कमांडेंट, 79 उप निरीक्षक और 10 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं। इस मौके पर वीडियो
कांफ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
ने इन नए
अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो, ताजमहल और लाल किला जैसे ऐतिहासिक स्मारक के अलावा परमाणु प्रतिष्ठानों जैसे
महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक बल अपना योगदान देता आ रहा है। यही नहीं सरकारी
कार्यालयों में भी सीआईएसएफ के जवानों की सेवाएं उल्लेखनीय हैं। उन्होंने इस मौके
पर सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों का आव्हान किया कि सुरक्षा के तौरतरीकों में
हो रहे बदलाव को देखते हुए इस बल को नियमित रूप से मंडराते खतरों का आकलन करके देश
की आर्थिक संपत्ति की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में अपनी क्षमताओं में इजाफा
करने की जरुरत है। हालांकि देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीआईएसएफ की भूमिका पहले से ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुनिया
में अत्याधुनिक
प्रौद्योगिकी और डाटा विश्लेषण की मदद से अर्द्धसैनिक बलों को सुरक्षा
जांच में संभावित खतरों को समय रहते मदद मिलने लगी है, जिसमें और भी ज्यादा
सुरक्षात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों के लिए बेहतर तकनीक की मदद के साथ सतर्कता
बहुत महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने यहां नई दिल्ली स्थित सीजीओ
कांप्लेक्स के सीआईएसएफ मुख्यालय में शामिल हुए 100 नए अधिकारियों को सेवा में
शामिल होने पर बल में नैतिकता, ईमानदारी और समर्पण जैसे नियमों का हवाला
देते हुए संबोधित किया। सीआईएसएफ के अनुसार इन अधिकारियों को फिलहाल क्वांरटीन रखा
जाएगा और उसके बाद उनकी विभिन्न इकाईयों में नियुक्तियां करके तैनाती की जाएगी।
21July-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें