सड़क परिवहन मंत्रालय ने लागू की मानक संचालन प्रक्रिया
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ई-ऑफिस के माध्यम से शुल्क संबंधी सूचना के
प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू करने और जांच सूची के फर्मा (टेम्पलेट) को अनिवार्य तौर
पर पूरी तरह भरने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस एसओपी को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
इसमें बीओटी और ईपीसी परियोजनाओं
के तहत उपयोगकर्ता शुल्क अधिसूचना के लिए एक फर्मा भी प्रदान किया गया है। ऐसा शुल्क
प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के लिए एक समान ढांचा स्थापित करने के उद्देश्य से किया
गया है। मंत्रालय के टोल संभाग ने शुल्क सूचनाओं को जारी करने के लिए हर महत्वपूर्ण
विवरण को शामिल करते हुए ई-ऑफिस के साथ मिलकर एक व्यापक जांच सूची बनाई है।
इस तरह
के सभी प्रस्ताव अब अनिवार्य रूप भरी गई इस जांच सूची के साथ ई-कार्यालय के माध्यम
से जमा किए जाएंगे। इससे परियोजना संबंधी अधूरे विवरणों के कारण होने वाली देरी को
कम किया जा सकेगा और टोल शुल्क संबंधी सूचनाओं के प्रकाशन में भी तेजी आएगी।
09July-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें