शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

8048 बिस्तरों में से 75 बिस्तरों का इस्तेमाल, फिलहाल 46 भर्ती

हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देश में कोरोना महामारी के मामले में पहले नंबर पर चल रहे महाराष्ट्र के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर हैं, जहां बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 8048 बिस्तरों वाले ट्रेनों के आईसोलेशन कोच नौ स्थानों पर तैनात है, लेकिन शकूरबस्ती पर तैनात कोचों में अब तक 75 मरीज आए, जिनमें 29 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया और फिलहाल 46 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली में बेकाबू होती कोरोना महामारी पर काबू पाने के मकसद से केजरीवाल सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने कमान संभाली और केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली सरकार के साथ मिलकर लगातार कोरोना मामले की निगरानी करके तमाम व्यवस्थाएं कर रहा है, जिसमें कोरोना मरीजों के लिए देखभाल केंद्रों की व्यवस्था करने में सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों के अलावा भारतीय रेलवे भी दिल्ली सरकार को मदद करने में जुटा हुआ है। दिल्ली सरकार के अनुरोध पर ही दिल्ली के नौ रेलवे स्टेशनों पर आईसोलेशन वार्ड यानि कोरोना देखभाल केंद्रों के रूप में तब्दील किये गये ट्रेनों के 503 कोचों को तैनात किया हुआ है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय की निगरानी में कोरोना के खिलाफ जंग की हुई तेज मुहिम में कई जगह कोरोना देखभाल केंद्र स्थापित करके हजारों की संख्या में बिस्तरों के इंतजाम करने का भी कारण है कि ट्रेन कोचों में अभी मरीज नहीं भेजे जा रहे हैं, हालांकि दिल्ली ही नहीं देशभर में कोरोना की जंग में रेलवे आंरभ से ही हर संभवन कई तरह से मदद करने में जुटा हुआ है।
उत्तर रेलवे के पास 540 कोच की व्यवस्था
इस संबन्ध में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने कहा कि उत्तर रेलवे द्वारा 540 ट्रेन कोचों को आईसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित कर उनमें सभी चिकित्सा संबन्धी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली के लोगो को अतिरिक्‍त सेवा प्रदान करके के मकसद से उत्तर रेलवे ने राज्‍य सरकार की मांग पर कोरोना देखभाल केंद्र वाले 503 आईसोलेशन कोच उपलब्‍ध कराये हैं, जिनमें 8048 बिस्तरों की व्यवस्था है। उन्होंने बताया अभी तक दिल्ली में शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात 50 से ज्यादा आईसोलेशन कोचों में 75 कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 29 मरीजों को छुट्टी दी गई या अन्य जगह स्थानांतरित किया गया है। मसलन फिलहाल शकूरबस्ती के कोरोना देखभाल केंद्रों में 46 कोरोना मरीज भर्ती हैं। चौधरी के अनुसार एक कोच में 16 बिस्तरों की व्यवस्था है, जिनमें रख रखाव के लिए इन स्टेशनों पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं और लगातार निगरानी की जा रही है।
इन नौ जगह तैनात हैं कोच
राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में जिन नौ स्टेशनों पर कोविड ट्रेनों के 503 कोच तैनात किये गये हैं, उनें शकूरबस्ती के आंनद विहार टर्मिनल, दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला, दिल्‍ली सफदरजंग, दिल्‍ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्‍ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन शामिल हैं। उत्तर रेलवे कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है
11July-2020


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें