सोमवार, 4 जनवरी 2021

रेलवे ने तीन जोड़ी और विशेष ट्रेनें पटरी पर उतारी

ात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष रेलगाड़ियों का संचालन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए तीन जोड़ी और विशेष ट्रेने चार जनवरी सोमवार से चलाने का फैसला किया है। इस निर्णय के तहत मंडुवाडीह-गोरखपुर, गोरखपुर-लखनऊ तथा सम्भलपुर-जम्मूतवी के बीच ये विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस नए साल में शुक्रवार को तीन जोड़ी विशेष ट्रेने चलाने के बाद रेलवे कुछ और स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा। इस फैसले के मुताबिक चार जनवरी से हर रोज मंडुवाडीह-गोरखपुर-मंडुवाडीह दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। इसके तहत मंडुवाडीह-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 04 जनवरी से मंडुवाडीह से तड़के 05.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में गोरखपुर-मंडुवाडीह स्पेशल 04 जनवरी से ही गोरखपुर से सांय 04.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.00 बजे मंडुवाडीह पहुँचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडिहार, सादत, जखनिया, दुल्हापुर, मऊ जं., इंद्रा जं., किरीहरापुरा, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर तथा गौरी बाजार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लखनऊ से गोरखपुर सेवा रेलवे लखनऊ और गोरखपुर के बीच भी विशेष रेलगाड़ी चलाएगा, जिसके तहत गोरखपुर-लखनऊ स्पेशल रेलगाड़ी 04 जनवरी से गोरखपुर से तड़के 05.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे लखनऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में उसी दिन लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी लखनऊ से सांय 04.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, वभनान, मनकापुर, गोंडा, कोलोनगंज, बाराबंकी तथा बादशाहनगर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जम्मू व सम्भलपुर के बीच चार दिन चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी उत्तर रेलवे के अनुसार सम्भलपुर-जम्मूतवी सप्ताह में 4 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 11 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सम्भलपुर से पूर्वाह्न 11.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 02.10 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। वापसी दिशा में जम्मूतवी-सम्भलपुर स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक वीरवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को जम्मूतवी से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 04.15 बजे सम्भलपुर पहुँचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में झारसुगुडा जं., राजगंगपुर, राउरकेला, औरगा, बानो, गोबिंदपुर रोड, हटिया, रांची, मूरी, रामगढ़ छावनी, बडकाकाना, पत्रातू, खलारी, तोरी, लातेहर, बरवादीह, डालटनगंज, गरवा रोड, गरभा, नगर उंतारी, ब्याेनधाम गंज, दूधीनगर, रेनूकूट, चौपन, सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, बिंध्याचल, मेजारोड, प्रयागराज जं., फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, झींझक, इटावा, शिकोहाबाद, टुंडला, अलीगढ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्ली जं., सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद मारकंडा, अम्बाला छावनी, चंडीगढ़, लुधियाना, फिल्लौर जं., फगवाडा जं., जलंधर छावनी, जलंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर, दीनानगर, पठानकोट, हीरानगर तथा विजयपुर जम्मू स्टेशनों पर ठहरेगी। ------------------------------------------------------- उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक गंगल ने किया नवनिर्मित क्रिकेट पिच का उद्घाटन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेलवे के करनैल सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइटें लगाकर उसका आधुनिकीकरण किया गया है, जहां फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित ‘फिट इंडिया साइक्लोथान’ के शुभारंभ हुआ। इस मौके पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने यहां क्रिकेट मैचों के लिए बनाई गई पांच पिचों का उद्घाटन भी किया। उत्तर रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा शनिवार को नई दिल्ली स्थित रेलवे के करनैल सिंह स्टेडियम फिट इंडिया साइक्लोथानका आयोजन किया गया। इस आयेाजन में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने साइक्लोथान कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं उन्होंने यहां नव निर्मित 5 किक्रेट प्रैक्टिस पिच का भी उद्घाटन किया। इन पिच के चारो ओर फ्लड लाइट लगाई गई हैं, जो खिलाड़ियों को रात में भी प्रैक्टिस करने में सहायता करेंगी। इस प्रकार करनैल सिंह स्टेडियम अब एक राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बन गया है, जहां पहले से ही रणजी ट्राफी मैच भी आयोजित किये जा रहे हैं। इस मौके पर बोलते हुए महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिटनैस का डोज-आधा घंटा रोज’ का का जो मंत्र दिया है, उसका उद्देश्य प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक दिन आधा घंटा देना है। इस पहल के एक भाग के रूप में यह साइक्लोथान आयोजित किया जा रहा है। आजकल साइकलिंग न केवल एक शौक बनकर सामने आ रहा है बल्कि हमें फिट रखने में भी सहायता कर रहा है। अपने आप को फिट रखकर हम इस कोविड महामारी को हरा सकते हैं। महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारी और कर्मचारी काफी ऊर्जावान है और अपनी फिटनैस के प्रति बहुत जागरूक हैं। ---रेलवे सामनों की प्रदर्शनी--- दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक एस.सी. जैन द्वारा दिल्ली में डीजल शेड, तुग़लकाबाद में लिमिटेड वेंडर बेस वाले आरडीएसओ अप्रूव्ड आइटम्स की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली मंडल के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में 97 आइटम्स को प्रदर्शित किया गया। प्रत्येक वस्तु के साथ प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रदर्शित वस्तुओं के स्पेसिफिकेशन को वेंडर द्वारा देखा जा सकता था। स्थानीय वेंडरों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया और विभिन्न आइटमों को उत्पादन करने में गहरी रुचि दिखाई। प्रदर्शनी में प्रदर्शित आइटम कैरिज, सिग्नल, वैगन और इलेक्ट्रिकल विभाग से संबंधित थे। 03Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें