गुरुवार, 28 जनवरी 2021

रेलवे ने चलाई तीन जोड़ी फैस्टिवल विशेष रेलगाड़ी

हावड़ा-अमृतसर, कोलकता-अमृतसर तथा कोलकता-नंगलडैम हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना संकट के बीच रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार विशेष ट्रेनें चला रहा है। इसी क्रम में अगले सप्ताह 18 जनवरी से हावड़ा-अमृतसर, कोलकता-अमृतसर तथा कोलकता-नंगलडैम के बीच फैस्टिवल स्पेडशल रेलगाडि़यों को चलाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 18 जनवरी से शुरू की जा रही इन तीन जोड़ी फैस्टिवल स्पेकशल रेलगाडि़यों के संचालन के लिए गये निर्णय के तहत हावड़ा-अमृतसर-हावड़ा फैस्टिवल स्पेीशल दैनिक रेलगाड़ी 18 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रतिदिन हावड़ा से सांय 07.15 बजे प्रस्थाचन कर तीसरे दिन सुबह 08.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में अमृतसर-हावड़ा फैस्टिवल स्पेिशल दैनिक रेलगाड़ी 20 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन अमृतसर से सांय 06.25 बजे प्रस्थाीन कर तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, बख्ती यारपुर, पटना साहेब, पटना, दानापुर, आरा, डुमरान, बक्सर, दिलदारनगर, जमनियां, पं. दीन दयाल उपाध्याीय जं., काशी, वाराणसी, भदोही, जंघई, बादशाहपुर, परतापगढ़, अमैठी, गौरीगंज, जैस, रायबरेली, बछरांवा, लखनऊ, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, रूडकी, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बा ला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फिल्लौनर, फगवाड़ा, जलंधर छावनी, जलंधर सिटी तथा ब्यापस स्टेरशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी प्रकार कोलकता-अमृतसर-कोलकता फैस्टिवल स्पे,शल रेलगाड़ी 20 जनवरी को कोलकता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थातन कर दूसरे दिन सांय 05.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी दिशा में अमृतसर-कोलकता फैस्टिवल स्पे शल रेलगाड़ी 22 जनवरी को अमृतसर से सुबह 05.55 बजे प्रस्थापन कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधुपुर, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, मोकामा, पटना साहेब, पटना, पं0 दीनदयाल उपाध्यााय जं0, वाराणसी, सुल्तावनपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, सहारनपुर, अम्बा ला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, जलंधर सिटी तथा ब्या स स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जबकि तीसरी फैस्टिवल स्पेाशल रेलगाड़ी के रूप में कोलकता-नंगलडैम फैस्टिवल स्पेजशल रेलगाड़ी 21 जनवरी को कोलकता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थाेन कर दूसरे दिन सांय 03.55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। वापसी दिशा में नंगलडैम-कोलकता फैस्टिवल स्पे शल रेलगाड़ी दिनांक 23.01.2021 को नंगलडैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थादन कर दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकता पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, जसीदीह, झाजा, क्यिूल, पटना, पं. दीनदयाल उपाध्याीय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बा्ला छावनी, सरहिंद, रूपनगर तथा आनंदपुर साहिब स्टे,शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ---- गोरखपुर-प्रयागराज-रामबाग के लिए विशेष ट्रेन --- उत्तर रेलवे के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे गोरखपुर-प्रयागराज-रामबाग तथा भटनी-प्रयागराज-रामबाग के बीच भी स्पेठशल रेलगाडि़यों का संचालन करने का फैसला लिया गया है। रेलवे की समयसारिणी के अनुसार गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पे,शल रेलगाड़ी अगले माह 10 फरवरी को गोरखपुर से सांय 03.30 बजे प्रस्थाखन कर अगले दिन मध्य रात्रि 00.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी दिशा में प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पे शल रेलगाड़ी 11 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 05.20 बजे प्रस्थासन कर उसी दिन दोपहर 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी चोरी-चौरा, देवरिया, भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड़, किरिहारापुर, मऊ, दुल्हा।पुर, जखनियां, सादत, ओंडिहार, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, माधोसिंह, ज्ञानपुर, हंदिया खास तथा झूंझी स्टे्शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जबकि भटनी व प्रयागराजरामबाग के बीच चलने वाली स्पेवशल रेलगाड़ी के रूप में भटनी-प्रयागराजरामबाग स्पेसशल रेलगाड़ी 10 फरवरी को भटनी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थामन कर अगले दिन सुबह 04.05 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी दिशा में प्रयागराज रामबाग-भटनी स्पेरशल रेलगाड़ी 11 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 09.00 उसी दिन सांय 04.00 बजे भटनी पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सलेमपुर, बेलथरा रोड़, किरिहारापुर, मऊ, दुल्हा पुर, जखनियां, सादत, ओंडिहार, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, माधोसिंह, ज्ञानपुर, हंदिया खास तथा झूंझी स्टे,शनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 14Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें