गुरुवार, 14 जनवरी 2021

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर और गांदरबल में हर घर नल का लक्ष्य पूरा

पूरे संघ शासित प्रदेश में 2022 तक लक्ष्य पूरा करने की योजना हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।---- जम्मू और कश्मीर संघ शासित क्षेत्र के गांदरबल और श्रीनगर जिलों में हर परिवार को नल जल कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है, जिसके बाद अब हर परिवार को अपने घरों में पाइप से पीने योग्य पानी मिल रहा है। अभी तक जम्मू-कश्मीर में जल जीवन मिशन को 48 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार केन्द्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन का 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जबकि जम्मू और कश्मीर में हर ग्रामीण परिवार को नल जल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए 2022 तक जल जीवन मिशन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को 100 प्रतिशत हासिल करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इन दुर्गम इलाकों में इस प्रकार के कार्य से ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति वहां के लोगों और सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है। जम्मू और कश्मीर में 18.17 लाख ग्रामीण परिवारों में से 8.66 लाख यानि 48 प्रतिशत नल जल कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है। अगले 2020-21 के दौरान जम्मू-कश्मीर में 6,877 गांवों के 2.32 लाख घरों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराने लिए ग्राम कार्य योजनाएं तैयार कर ली गई हैं। मंत्रालय के अनुसार इस संघ शासित क्षेत्र के सभी गांवों में जल जीवन मिशन को वास्तव में एक जनांदोलन बनाने के लिए समुदाय को एकजुट करके आईईसी अभियान चलाया जा रहा है। ------प्रयोगशालाओं को मिलेगी एनएबीएल की मान्यता--- मंत्रालय के अनुसार इस क्षेत्र की 98 जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में से 20 प्रयोगशालाओं को वर्तमान वर्ष में एनएबीएल की मान्यता दिलाने की योजना है। सुधारात्मक उपाय करने को जल की गुणवत्ता की जांच के लिए सामुदायिक स्तर पर क्षेत्रीय परीक्षण किट उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार के देश के हर ग्रामीण घरों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत अब तक एक राज्य गोवा, जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर और गांदरबल के दुर्गम इलाकों सहित देश के 27 जिलों, 458 ब्लॉाकों, 33,516 ग्राम पंचायतों और 66,210 गांवों में ग्रामीण परिवारों को 3.04 करोड़ नए कनेक्शन प्रदान करके ‘हर घर जल’ लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। इसमें श्रीनगर और गांदरबल के दुर्गम इलाकों के अलावा हिमाचल प्रदेश के लाहौल एवं स्पीति तथा 423 से ज्यादा विकासखंड, 33 हजार ग्राम पंचायत और 60 हजार गांवों में 100 प्रतिशत कवरेज किया जा चुका है। इस लक्ष्य के तहत अभी तक देश में ग्रामीण परिवारों को 3.04 करोड़ नए कनेक्शन दिये जा चुके हैं। 10Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें