रविवार, 31 जनवरी 2021

कोपरा की एमएसपी में 375 रुपये का किया इजाफा

दक्षिण राज्यों के किसानों की आय में बढ़ोतरी करने की कवायद हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में नारियल का उत्पादन करने वाले किसानों को तोहफा दिया है, जिसमें सरकार ने कोपरा यानि सूखा नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 375 रुपये की वृद्धि कर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कोपरा (सूखा नारियल) की एमएसपी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कोपरा का उत्पादन मुख्यत: दक्षिण भारत राज्यों में होता है। समिति ने वर्ष 2021 सीजन के लिए कोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 375 रुपये की वृद्धि कर 10,335 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय समिति की इस मंजूरी के तहत पिसाई (मिलिंग) के लिए उपयुक्त उत्तम औसत गुणवत्ता (एफएक्यू) वाले कोपरे के एमएसपी में इस वृद्धि को करने का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में कोपरा 9960 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसमें 375 रुपये की वृद्धि होने से देश के 30 लाख किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। इसके अलावा सरकार ने गोल कोपरे के एमएसपी में भी 300 रुपये की वृद्धि की गयी है, जो 2020 के 10300 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 2021 सीजन के लिए 10600 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जावडेकर ने बताया कि इस घोषित मूल्य उत्पादन के अखिल भारतीय औसत लागत की तुलना में पिसाई वाले कोपरे के लिए 51.87 प्रतिशत और गोल कोपरे के लिए 55.76 प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्ति सुनिश्चित हो गई हैं। उन्होंने बताया कि यह मंजूरी कृषि लागत और मूल्य (सीएसीपी) आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। वर्ष 2021 सीजन के लिए कोपरे के एमएसपी में वृद्धि, एमएसपी को उत्पादन के अखिल भारतीय औसत लागत के 1.5 गुणा पर निर्धारित करने के सिद्धांत के अनुरूप है, जिसकी सरकार ने 2018-19 के बजट में घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में न्यूनतम 50 प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण और प्रगतिशील कदम है। उन्होंने कहा कि नारियल का उत्पादन करने वाले राज्यों में भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नैफेड) तथा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) नारियल उत्पादक राज्यों में किसानों से समर्थन मूल्य पर कोपरा की खरीद करती हैं। भारत विश्व में कोपरा उत्पादन और उत्पादकता में नंबर एक है। 28Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें