शनिवार, 9 जनवरी 2021

जल जीवन मिशन: अब तक 3.04 करोड़ नए जल कनेक्शन जारी

देश के 27 जिलों के 66,210 गांवों में पूरा हुआ ‘हर घर जल’ का लक्ष्य हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार के देश के हर ग्रामीण घरों को स्वच्छ जल मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत अब तक देश के 27 जिलों, 458 ब्लॉोकों, 33,516 ग्राम पंचायतों और 66,210 गांवों में ‘हर घर जल’ लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। मसलन इस लक्ष्य के तहत ग्रामीण परिवारों को 3.04 करोड़ नए कनेक्शन दिये जा चुके हैं। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करने के बाद पेय जल तथा स्वच्छता विभाग के अपर सचिव भरत लाल की प्रस्तुति के आंकड़ो का हवाला देते हुए मिशन के नतीजों की यह जानकारी दी। कटारिया ने दावा किया कि आजादी के बाद से अगस्त 2019 तक देश में 18.93 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से कुल 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल के जल कनेक्शन थे। महज एक वर्ष की कम अवधि में इस मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को 3.04 करोड़ नए कनेक्शन दिये जा चुके हैं। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने ‘कोई व्यक्ति न छूटे’ का दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को पाइप जल कनेक्शन देने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। -------------- हरियाणा का कुरुक्षेत्र तीसरा जिला जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी देते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने बताया कि इस मिशन को शत प्रतिशत जल कनेक्शन प्रदान करने वाला गोवा पहला राज्य बना है। जबकि इस मिशन का लक्ष्य हासिल करने के बाद हाल में कुरुक्षेत्र देश का 27वां और हरियाणा का तीसरा जिला हो गया है। तेजी के साथ चलाए जा रहे मिशन के तहत गोवा के बाद तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, केंद्र शासित पुद्दुचेरी 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के नजदीक पहुंच रहे हैं। मिशन की प्रगति समीक्षा के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्यान्वय तेज करने के मामले में हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम और केंद्र शासित अंडमान तथा निकोबार शामिल हैं। कटारिया ने बताया कि भविष्य के रोडमैप के लिए दो राज्य बिहार और तेलंगाना के अलावा दो केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी तथा अंडमान तथा निकोबार द्वारा 2021 में 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने का निर्णय लिया है। -------------------- महिलाओं को गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण केंद्रीय राज्यमंत्री कटारिया ने कहा कि स्वतंत्रता के 7 दशक बाद भी गांवों में महिलाओं को अपने परिवार की घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पीने योग्य पानी लाने के लिए दूर तक जाना पड़ रहा था, जिसके देखते हुए उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए जल जीवन मिशन एक समावेशी दृष्टिकोण में शामिल हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में 5 महिलाओं को फील्ड टेंस्टिंग किट (एफटीके) के उपयोग से पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ताकि इन कनेक्शनों से पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। 09Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें