शनिवार, 30 जनवरी 2021

हरियाणा में सड़क हादसों में हुई मौतों में आई 12फीसदी कमी

परिवहन विकास परिषद की 40वीं बैठक 
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने दावा किया है कि देश में नया मोटर वाहन कानून लागू होने और राज्य सरकार द्वारा परिवहन व्यवस्था में सुधार करने से राज्य में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में हुए सड़क हादसों में 16 फीसदी की कमी आई है। जबकि सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 12 फीसदी कमी आने से अंकुश लगा है। यहां नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मंगलवार को आयोजित परिवहन विकास परिषद की 40वीं बैठक में बोलते हुए यह जानकारी हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी है। उनका मानना था कि हरियाणा में सड़क हादसों व उसके कारण होने वाली असामयिक मौतों में कमी का कारण केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया नया मोटर वाहन कानून है, जिसमें देश की परिवहन व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए सख्त प्रावधान किये गये हैं। राज्य सरकार भी ऐसे प्रावधान वाले कानूनों का पालन कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता फैलाने का का कार्य कर रही है। मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य में सडक दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा इसी प्रकार के कार्य लगातार किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में सडक सुरक्षा की दिशा में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्य करके लोगों को सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा दिया जा रहा है। 
राज्य में ट्रामा सेंटरों की स्थापना
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य राजमार्गों पर कुल 34 ट्रामा सेंटरों स्थापित किए गए हैं। वहीं हरियाणा में ओवर लोडिड वाहनों को नियंत्रित करने की दिशा में जिलों में पोर्टेबल भार तोलक यंत्रों की व्यवस्था की गई है। यातायात नियमों और सुरक्षित परिवहन की दिशा में हरियाणा में तीन चालक प्रशिक्षण व अनुसंधान केन्द्रों की भी स्थापना की गई है और 09 अनुसंधान केन्द्र और स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं हरियाणा में एक निरीक्षण एवं प्रमाणिकरण केंद्र भी स्थापित है, जिनका विस्तार करके इनकी संख्या 06 की जा रही है। हरियाणा के परिवहन मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिकोण आवश्यक सावधानियों के लिए विशेष दिशा निर्देश क्रियान्वित हैं। हरियाणा में 26 नवंबर 2020 से हरियाणा राज्य परिवहन की कुल 2176 बसों का पूर्ण क्षमता के साथ संचालन किया जा रहा है। इनमें से कुल 960 बसें विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल के क्षेत्रों संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' आयोजित किया जा रहा है। 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत नई दिल्ली में विज्ञान भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी की अध्यक्षता में हुई परिवहन विकास परिषद की 40वीं बैठक में राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने भाग लिया। परिवहन विकास परिषद की 40वीं बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी के सिंह भी मौजूद रहे। राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने उनके संबंधित राज्यों में सड़क सुरक्षा के संदर्भ में किए जा रहे कार्यो के विवरण के अतिरिक्त आवश्यकताओं के संदर्भ में अनुरोध किया। 
20Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें