रविवार, 31 जनवरी 2021

मध्य प्रदेश के पांच लोगों को जीवन रक्षा पदक का सम्मान

गणतंत्र दिवस: देशभर के 40 लोगों को नवाजा जाएगा हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में जीवन रक्षा पदक के लिए 40 व्यक्तियों का चयन किया गया है, जिसमें पांच मध्य प्रदेश और चार उत्तर प्रदेश के उन व्यक्तियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा, जिन्होंने किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए मानव स्वभाव के सराहनीय कार्य किया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने जिन 40 लोगों को जीवन रक्षा पदक को तीन श्रेणियों में प्रदान करने के लिए मंजूरी दी है, उनमें सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक के लिए एक, उत्तम जीवन रक्षा पदक के लिए आठ और जीवन रक्षा पदक के लिए 31 व्यक्तियों को शामिल किया गया है। इन पुरस्कारों के लिए चयनित 40 लोगों में एक मात्र सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक का सम्मान केरल के मोहम्मद मुहिसन को दिया जा रहा है। जबकि उत्तम जीवन रक्षा पदकों के इस पुरस्कार के लिए मध्य प्रदेश की श्रीमती हिमानी बिस्वास, यूपी के मास्टर टिंकू निषाद व भुवनेश्वर प्रजापति, पंजाब की सुश्री अमनदीप कौर, गुजराज रमेशभाई रतनाभाई समाद, महाराष्ट्र के परमेश्वर बालाजी, तेलंगाना के कोरीपेल्ली सृजन रेड्डी और आंध्र प्रदेश की सुश्री कालागर्ला साहिथी शामिल है। इसके अलावा तीसरी श्रेणी के 31 पुरस्कारों में मध्य प्रदेश के गौरीशंकर व्यास, जगदीश सिंह सिद्धू, पुष्पेन्द्र सिंह रावत, और राजेश कुमार राजपूत को किसी की जीवन रक्षा के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है। जबकि यूपी के सुनील कुमार, निहाल सिंह, रिंकू चौहान, पंजाब के मोहिन्दर सिंह, राजस्थान के मुकेश चौधरी, महाराष्ट्र के अनिल दशरिा खुले, व बालासाहेब धन्यांदे, गुजरात के भावेश कुमार सतजी, ईश्वरलाल संगाडा, मनमोहन सिंह राठौड, प्रकाश कुमार वेकरिया, रहावीर वीरभद्रसिंह, राकेशभाई जादव, विजय अजीत छरिया, रविन्द्र कुमार व वाणी हिरेन कुमार के अलावा जम्मू-कश्मीर के अशोक सिंह राजपूत, परमजीत सिंह और रणजीत चन्द्रा इशोर को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इस श्रेणी के सम्मान के लिए मणिपुर के अबुजम रॉबेन सिंह, केरला के मास्टर रोजीन रॉबर्ट, मास्टर अरुण थामस, शीजू पी. गोपी, एसवी जोश व बाला नाइक बनवाथ, कर्नाटक के एसएम रफी, अंडमान निकोबार के मास्टर फेडरिक को भी जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जा रहा है। 26Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें