गुरुवार, 7 जनवरी 2021

राष्ट्रीय कामधेनु आयोग कराएगा गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा

देश गौ संरक्षण को लेकर गंभीर सरकार गाय से संबन्धित चार श्रेणियों में 25 फरवरी को ऑनलाइन होगी परीक्षा हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा देश में स्वदेशी गायों की सुरक्षा, संरक्षण एवं विकास के लिए नवगठित बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गो तक प्रसार प्रसार हेतु जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे देश में 25 फरवरी को कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष वल्लभ भाई कथीरिया ने मंगलवार को यहां कृषि भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गौं संरक्षण और उसके महत्व के लिए देशभर में जागरूकता के लिए कई विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन्हीं गतिविधियों के तहत 25 फरवरी को देशभर में कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयोग के अध्यक्ष कथीरिया ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आयोग की वेबसाइट पर 14 जनवरी से पंजीकरण शुरू किया जा रहा है, जो 20 फरवरी तक हो सकेगा। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार-प्रसार परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी समेत 12 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी। उन्होंने कहा कि लोगों में देशी गाय के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक घंटे की परीक्षा 100 अंकों की होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा और बाद में उन्हें सम्मानित किया जायेगा। परीक्षा वार्षिक तौर पर आयोजित की जायेगी। इस आयोजन से हरित भारत, स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारत और डिजिटल भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा। इसी मकसद से मोदी सरकार ने देश में केंद्रीय मत्स्यपालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया है। उन्होंने बताया कि गाय से संबन्धित सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (चार विकल्पों वाला) होंगे और परीक्षा का एक सिलेबस और पाठ्य सामग्री भी तैयार की गई है, जिसे जल्द ही आयोग के वेबसाइट पर डाला जाएगा ------किस प्रकार की होगी परीक्षा---- आयोग के अध्यक्ष कथीरिया ने कहा कि इस परीक्षा का मकसद देश में गायों की सुरक्षा, संरक्षण एवं विकास की दिशा में जागरूरता पैदा करना है। यह परीक्षा चार श्रेणियों में होगी, जिसमें प्राथमिक श्रेणी में कक्षा आठ तक के छात्र, माध्यमिक श्रेणी में नौवीं से 12वीं तक के छात्र, कॉलेज श्रेणी में 12वीं के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र शामिल हो सकते हैं। जबकि चौथी श्रेणी में देश का कोई भी नागरिक इस परीक्षा में शामिल हो सकता है। इसलिए कुछ अनछुए सवालों यानि क्या आपको लगता है कि गायों के बारे में कोई भी काफ़ी कुछ जानते हैं? अगर ऐसा है तो अब मोदी सरकार की ओर से आयोजित होने वाली उस परीक्षा में भाग ले सकते हैं, जो गायों के बारे में ही होगी। 06Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें