शनिवार, 30 जनवरी 2021

केंद्रीय बजट में हरियाणा को चाहिए पांच हजार करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री ने राज्य में परियोजनाओं में वित्तीय जरुरतों की दी जानकारी हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दौरान एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होगा, जिसे अंतिम रूप देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ परामर्श करके परियोजनाओं की जानकारी एकत्र कर रही है। इसी के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से केंद्रीय बजट में हरियाणा के लिए पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करने की मांग की है। नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित बजट पूर्व बैठक के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को हरियाणा प्रदेश की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाया। इन योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु आकलन के आधार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट 2021-22 में प्रदेश की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए 5000 करोड़ रूपये की मांग की गई है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बैठक में इस मांग के बारे में कहा कि उन्होंने केंद्रीय बजट में केंद्र सरकार ने हरियाणा के लिए पांच हजार करोड़ रुपये के प्रावधान करने करने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लघु सिचाई परियोजनाओं व तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए केंद्रीय बजट में 1000 करोड़ रूपये प्रदान करने की मांग पेश की गई है। जबकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 1000 करोड़ रूपये की मांग के अलावा हरियाणा द्वारा ग्रामीण विकास, कोविड-19 प्रबंधन, स्वास्थ्य व आधारभूत मेडिकल सुविधाओं के लिए 3000 करोड़ रूपये प्रदान करने की मांग की गई। इस बजट पूर्व बैठक में मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद भी मौजूद रहे। ---रेल मंत्री के साथ भी बैठक--- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय में बजट पूर्व बैठक में हिस्सा लेने के रेल भवन में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ भी बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने हरियाणा से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं के संदर्भ में विचार विमर्श किया और कुछ लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्रीय बजट के रेल संबन्धी परियोयजनाओं में हरियाणा को प्राथमिकता देने की मांग की। ----------------------------------------- रोहतक की तर्ज पर कैथल में भी होगा एलीवेटिड रेलवे लाइन का निर्माण रेल मंत्रालय ने दी परियोजना की सैद्धांतिक मंजूरी हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। हरियाणा में करनाल से यमुनानगर रेल लाईन परियोजना के निर्माण की रेल मंत्रालय द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति दी गई है। कैथल में 04 किलोमीटर लंबी एलीवेटीड रेलवे लाइन निर्माण की भी रेल मंत्रालय द्वारा सहमति दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को रेल भवन में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक कर हरियाणा प्रदेश से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया। बैठक में रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरियाणा से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी। बैठक के बाद हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा करनाल से यमुनानगर रेल लाईन परियोजना के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। रोहतक की भांति कैथल में भी 04 किलोमीटर लंबी एलीवेटीड रेलवे लाइन निर्मित किए जाने के संदर्भ में रेल मंत्रालय द्वारा सहमति दी गई है। पंचकूला रेलवे स्टेशन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की भांति विकसित किया जाएगा। रोहतक में एलीवेटीड रेलवे लाइन के नीचे हरियाणा के लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्मित किए जाने की सहमति दी गई है। रोहतक रेलवे स्टेशन के मालगाड़ियों के शेड को लाहली स्थानांतरित किए जाने के लिए सर्वेक्षण करवाया जाएगा। भिवानी से हरिद्वार जाने वाली सवारी रेलगाड़ी का कलानौर में हाल्ट के लिए स्वीकृती दी गई है। 19Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें