शनिवार, 30 जनवरी 2021

रेलवे पांच जोड़ी और विशेष रेलगाड़ियां चलाएगा

नई दिल्ली से यूपी, मप्र, उत्तराखंड के लिए शुरू होगी रेल सेवा हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे लगातार विशेष रेलगाड़ियों के रूप में रेल सेवा में विस्तार कर रहा है। इसी के तहत रेलवे द्वारा नई दिल्ली-कानपुर, प्रयागराज-उधमपुर, ग्वालियर-बरौनी, टनकपुर-सिंगरौली तथा टनकपुर-शक्तिनगर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय के तहत नई दिल्ली-कानपुर सेन्ट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी, जिसमें एक फरवरी से 27 फरवरी तक कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोडकर कानपुर से प्रात: 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। वापसी दिशा में नई दिल्ली-कानपुर सेन्ट्रल शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली से दोपहर 03.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.50 बजे कानपुर सेन्ट्रल पहुँचेगी। दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी मार्ग में यह रेलगाड़ी इटावा, अलीगढ़ तथा ग़ाज़ियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी। इसी प्रकार प्रयागराज-उधमपुर सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को दो फरवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज से सांय 04.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.45 बजे उधमपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में उधमपुर-प्रयागराज सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और रविवार को 03 फरवरी से 28 फरवरी तक उधमपुर से दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे प्रयागराज पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जबकि ग्वालियर-बरौनी दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस एक फरवरी से 28 फरवरी तक ग्वालियर से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थानन करके अगले दिन दोपहर 12.50 बजे बरौनी पहुँचेगी। वापसी दिशा में बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस दो फरवरी से एक मार्च तक बरौनी से सांय 06.45 बजे प्रस्थाठन करके अगले दिन रात्रि 08.35 बजे ग्वालियर पहुँचेगी। उत्तर रेलवे के अनुसार सप्ताह में तीन दिन टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का भी फैसला किया गया है, जिसमें टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन तीन फरवरी टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.55 बजे सिंगरौली पहुँचेगी। वापसी दिशा में सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन 04 फरवरी को सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सांय 04.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 03.25 बजे टनकपुर पहुँचेगी। इसके अलावा टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन तीन फरवरी से अग्रिम सूचना तक टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.20 बजे शक्तिनगर पहुँचेगी। वापसी दिशा में शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चार फरवरी से अग्रिम सूचना तक शक्तिनगर से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को सांय 03.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 03.25 बजे टनकपुर पहुँचेगी। 17Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें