गुरुवार, 7 जनवरी 2021

रेलवे ने शुरू की पांच जोड़ी और स्पेशल रेलगाड़ियां

रेल सुविधा कार्य के लिए दो दिन निरस्त रहेंगी ट्रेनें हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए धीरे धीरे विशेष ट्रेनों के रूप में बहाल हो रही रेल यात्री सेवा के तहत पांच जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे वाराणसी-देहरादून, प्रयागराज-योगनगरी-ऋषिकेश, जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश, त्रिवेन्द्रम-हज़रत निजामुद्दीन तथा चैन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ के बीच विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। वाराणसी-देहरादून दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 10 जनवरी को वाराणसी से सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 06.30 बजे देहरादून पहुँचेगी। वापसी दिशा में देहरादून-वाराणसी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 11 जनवरी को देहरादून से सांय 06.15 प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी। इसी प्रकार प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी, जो प्रयागराज से 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और रविवार को प्रयागराज संगम से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.35 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। वापसी दिशा में ऋषिकेश-प्रयागराज संगम सप्ताह में 3 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सांय 03.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 07.25 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी। इसके अलावा जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी के संचालन के तहत जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 10 जनवरी से प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। वापसी दिशा में योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सांय 03.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 03.20 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी। रेलवे ने साप्ताहिक त्रिवेन्द्रम-हज़रत निजामुद्दीन- को नौ जनवरी से प्रत्येक शनिवार को त्रिवेन्द्रम से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। वापसी दिशा में 06084 हज़रत निजामुद्दीन-त्रिवेन्द्रम साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 04.55 त्रिवेन्द्रम पहुँचेगी। इसके अलावा चैन्नई और लखनऊ के बीच भी सप्ताह में दो दिन विशेष रेलगाड़ी चलाई जा रही है। मसलन एमजीआर चैन्नई-लखनऊ सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 08.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में लखनऊ-एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक वीरवार और सोमवार को लखनऊ से सांय 04.20 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे एमजीआर चैन्नई सेन्ट्रल पहुँचेगी ----------------------------------------- रेल सुविधा कार्य के लिए दो दिन निरस्त रहेंगी ट्रेनें---- उत्तर रेलवे के मुरादबाद मंडल द्वारा हरिद्वार-लक्सर खण्ड पर दोहरीकरण करने हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते दर्जनभर से ज्यादा रेलगाड़ियां दो दिन तक प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दोहरीकरण करने हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण छह जनवरी व सात जनवरी को हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग से चलने वाली नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल, काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी स्पेशल, जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल एक्सप्रेस, श्री माता वैष्णों देवी कटरा-ऋषिकेश स्पेशल एक्सप्रेस, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाडमेर स्पेशल एक्सप्रेस, प्रयागराज-देहरादून-प्रयागराज स्पेशल, गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर स्पेशल, दिल्ली जं.-देहरादून दिल्ली जं. स्पेशल पूरी तरह से निरस्त रहेंगी। ------आंशिक निरस्तीकरण--- रेलवे के अनुसार बलसाड़-हरिद्वार स्पेशल अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त कर चुकी है, जिसके कारण बुधवार को इस ट्रेन ने वापसी बलसाड़ के लिए अपनी यात्रा मेरठ सिटी से प्रारम्भ की है और मेरठ सिटी-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रदद रहेगी। इसी प्रकार बुधवार छह जनवरी को बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल भी अपनी यात्रा मेरठ सिटी पर समाप्त करेगी। इस कारण सात जनवरी को वापसी में हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस अपनी यात्रा मेरठ सिटी से प्रारम्भ करेगी और इसे मेरठ सिटी-हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रदद कर दिया गया हे। ----कई ट्रेने 11 जनवरी तक रद्द--- भारतीय रेलवे द्वारा नागपुर मंडल के राजनांद गांव-कालमना सेक्शन में 06 जनवरी बुधवार से 11 जनवरी तक तीसरी लाइन के संबंध में इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण इस दौरान कोरबा-अमृतसर जं. त्यौहार एक्सप्रेस विशेष छह से आठ जनवरी, अमृतसर जं.-बिलासपुर त्यौहार एक्सप्रेस विशेष रेलगाड़ी आठ जनवरी से दस जनवरी, विशाखापट्णम-हज़रत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस नौ जनवरी तक त हज़रत निजामुद्दीन विशाखापट्णम समता एक्सप्रेस सात से 11 जनवरी तक निरस्त रहेंगी। 07Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें