शनिवार, 30 जनवरी 2021

दिल्ली से जबलपुर के बीच चलेगी महाकौशल विशेष रेलगाड़ी

अब रोजना चलेगी सीएसटीएम-मुम्बई-हज़रत निज़ामुद्दीन राजधानी स्पेशल ट्रेन रेलवे का कुछ और विशेष रेलगाड़ियों को चलाने का भी निर्णय हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से निरस्त हुई रेल यात्री सेवाओं को विशेष ट्रेनों के रूप में धीरे-धीरे बहाल करने के जारी सिलसिले के तहत अब जबलपुर और हजरत निजामुद्दीन दिल्ली के बीच 21 जनवरी से जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जाएगी। इसके अलावा रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पोरबंदर-मुजफ्फरपुर, छपरा-गोमती नगर, जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. के बीच भी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। देश में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेनों की जानकारी देते हुए सोमवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे लगातार सिलसिलेवार विशेष रेलगाड़ियों का निरंतर संचालन कर रहा है। इसी योजना के तहत रेलवे ने जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है। जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी के लिए समयसारिणी के मुताबिक 21 जनवरी से जबलपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी जबलपुर से सांय 06.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे हज़रत निजामुद्दीन दिल्ली पहुँचेगी। वापसी दिशा में 22 जनवरी से हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से दोपहर 02.33 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे जबलपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगांव, ओहन, चित्रकूट, अत्तरा, बांदा, मोहबा, बेला ताल, हरपालपुर, मऊरानीपुर, झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा छावनी, राजाकी मंडी, मथुरा जं0, कोसी कलां, बल्लभगढ़ तथा फ़रीदाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी। वहीं सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही सीएसटी मुम्बई-हज़रत निजामुद्दीन-सीएसटी मुम्बई राजधानी स्पेशल ट्रेन को अब 19 जनवरी से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है। ----पोरबंदर-मुजफ्फरपुर व गोमती नगर-छपरा सेवा-- इसके अलावा 21 जनवरी से पोरबंदर-मुजफ्फरपुर सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार और शुक्रवार को पोरबंदर से सांय 07.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 06.09 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में मुजफ्फरपुर-पोरबंदर सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 03.45 बजे पोरबंदर जबकि छपरा कचेरी-गोमती नगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 27 जनवरी से छपरा कचेरी स्टेशन से सांय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.35 बजे गोमती नगर पहुँचेगी। वापसी दिशा में गोमती नगर-छपरा कचेरी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 28 जनवरी गोमती नगर से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.40 बजे छपरा कचेरी पहुँचेगी। ---जयपुर से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेन--- उत्तर रेलवे के अनुसार इसी प्रकार 31 जनवरी से रेलवे जयपुर व दिल्ली सराय रौहिल्ला के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। इसके तहत जयपुर व दिल्ली सराय रौहिल्ला दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 31 जनवरी को जयपुर से प्रात: 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.45 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी। वापसी दिशा में उसी दिन से दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 08.20 बजे जयपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गांधीनगर जयपुर, गेटोर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा श्रीगंगानगर-दिल्ली जं. दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से श्रीगंगानगर से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दिल्ली जं. पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिल्ली जं.-श्रीगंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से दिल्ली जं. से सांय 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी। 19Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें