शनिवार, 30 जनवरी 2021

गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवड़िया से जुड़े देश के कई शहर

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर आठ विशेष ट्रेनों को रवाना भारतीय रेल का विजन और सरदार पटेल के मिशन हुआ पूरा: मोदी हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हुए ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवड़िया को देश के विभिन्न हिस्सोंा से जोड़ने के लिए रविवार को शुरू की गई आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। वहीं पीएम मोदी ने केवड़िया रेलवे स्टेशन समेत गुजरात में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने रविवार को यहां नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवडिया गुजरात को रेल संपर्क मार्ग से जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे की परियोजनाओं के तहत आठ विशेष ट्रेनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। शायद रेलवे के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ अलग-अलग शहरों से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों की शुरूआत की गई हो। पीएम मोदी ने केवड़िया के लिए देश के कई शहरों से स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अलावा गुजरात की रेल परियोजनाओं के तहत दाभोई से चंदोद के बीच अमान परिवर्तन के बाद ब्रॉड गेज रेल लाइन, चंदोद-केवडिया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, नया विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवड़िया खंड और दाभोई, चंदोद और केवड़िया में नए स्टेशन भवनों का उद्घाटन किया। केवड़िया स्टेशन देश का पहला रेलवे स्टेशन है, जिसके भवन को ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन प्राप्त है। ----इन आठ ट्रेनों की हुई शुरूआत--- पीएम मोदी ने जिन आठ जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, उनमें केवडिया-वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक), दादर-केवडिया एक्सप्रेस (दैनिक), अहमदाबाद-केवडिया जनशताब्दी एक्सप्रेस (दैनिक), हजरत निजामुद्दीन-केवडिया संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक), केवडिया-रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक), चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक), प्रतापनगर-केवडिया मेमू ट्रेन (दैनिक), केवडिया-प्रतापनगर मेमू ट्रेन (दैनिक) शामिल हैं। इन ट्रेनों के जरिए केवडिया से दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे राज्यों के कई शहर रेल परिवहन के जरिए सीधे जुड़ गये हैं। भारतीय रेलवे द्वारा केवडिया के लिए शुरू की गई आठ ट्रेनों को रवाना करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाले आभासी समारोह में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेल मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं केवडिया रेलवे स्टेशन से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी शामिल रहे। जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे भी शामिल हुए। ----एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र--- इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि केवड़िया की पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल से होती है। उन्होंने कहा कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने वालों की संख्या स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से ज्यादा है, इसलिए इन ट्रेनों के जरिए केवड़िया के आदिवासी भाई-बहनों को रोजगार मिलेगा। कि देश के जिन क्षेत्रों से सम्प र्क स्था पित नहीं हो सका है और जो पीछे छूट गए थे, उन्हें रेलवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। इसी मकसद से आजादी के बाद हमारी ज्यादातर ऊर्जा पहले की रेल व्यवस्था को सुधारने में लगी रही। उस दौरान नई सोच और नई तकनीक पर फोकस कम रहा। ये अप्रोच बदली जानी बहुत जरूरी थी, इसलिए बीते सालों में देश में रेलवे के पूरे तंत्र में व्यापक बदलाव करने के लिए काम किया गया। ये काम सिर्फ बजट बढ़ाना, घटाना, नई ट्रेनों की घोषणा करने तक सीमित नहीं रहा। ये परिवर्तन अनेक मोर्चों पर एक साथ हुआ है। मोदी कहा है कि देश के जिन क्षेत्रों से सम्पऊर्क स्थाकपित नहीं हो सका है और जो पीछे छूट गए थे, उन्हें रेलवे के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। ---रामचंद्रन का किया स्मरण--- पीएम मोदी ने कहा कि आज केवड़िया के लिए निकल रही ट्रेनों में एक ट्रेन पुरैच्ची तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन से भी आ रही है। ये भी सुखद संयोग है कि आज भारत रत्न एमजी रामचंद्रन की जयंती भी है। आज का ये आयोजन सही मायने में भारत को एक करती, भारतीय रेल के विजन और सरदार वल्लभ भाई पटेल के मिशन दोनों को परिभाषित कर रहा है। केवड़िया जगह भी ऐसी है जिसकी पहचान एक भारत-श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले, देश का एकीकरण करने वाले सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सरदार सरोवर बांध से है। 18Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें