शनिवार, 9 जनवरी 2021

हरिद्वार कुंभ विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय

अगले सप्ताह से चलेगी हावड़ा से देहरादून और ऋषिकेश के लिए तीन जोड़ी ट्रेनें हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। हरिद्वार कुम्भ मेले के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने के साथ उनकी यात्रा को आसान बनाने की दिशा में तीन विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे के अनुसार हरिद्वार कुम्भ मेले में उत्तराखंड सरकार के साथ यात्रियों को रेल सेवाओं की सुविधा मुहैया कराने और उनकी सुविधाओं की व्यवस्था के लिए रेलवे भी जुटा हुआ है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को कुम्भ मेला-2021 के मद्देनज़र शुरू की जा रही हावड़ा-देहरादून तथा हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल रेलगाड़ी के संचालन करने के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय के अनुसार हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 13 जनवरी से 29 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी। जबकि इसकी वापसी सेवा में देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इस रेलगाड़ी के सप्ताह के बाकी दिनों में यात्रियों को रेल सेवा मुहैया कराने के लिए रेलवे ने इसी रूट पर हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी सप्ताह में 2 दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी। इसकी वापसी सेवा देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 13 जनवरी से 01 मई तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन तड़के 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी। ये दोनों जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां रास्ते में दोनों दिशाओं में मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ------------------- हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश को दैनिक रेल सेवा उत्तर रेलवे के अनुसार इसी प्रकार हरिद्वार कुम्भ मेले में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से 30 अप्रैल तक हावड़ा से रात्रि 08.05 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन तड़के 05.30 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। जबकि इसकी वापसी सेवा योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 14 जनवरी से 02 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से रात्रि 08.50 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे हावड़ा पहुँचेगी। रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी सेरामपोर, चंदननगर, बंडेल, बर्धमान, पानगढ, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, बाडाकर, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाडपुर, गया, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह रोड, डेयरी-ऑन-सोन, सासाराम, कुदरा, भाभुआ रोड, पं,.0 दीन दयाल उपाध्याय जं,.0, काशी, वाराणसी, बाबतपुर, खलसीपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, बिलबाई, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, एएन देवनगर, फ़ैजाबाद, सोहवल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ, संडिला, बालामाऊ, हरदोही, अंजी शाहबाद, शाहजहांपुर, तिलहर, पिताम्बरपुर, बरेली, नगरीया सादत, रामपुर, मुरादाबाद, सिहोरा, धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ------------------ पटना-कोटा के बीच स्पेशल रेलगाड़ी रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पटना-कोटा के बीच सप्ताह में 2 दिन चलने वाली स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके तहत पटना-कोटा स्पेशल रेलगाड़ी 11 जनवरी से अग्रिम सूचना तक पटना से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.55 बजे कोटा पहुँचेगी। वापसी दिशा में कोटा-पटना स्पेशल रेलगाड़ी 12 जनवरी से अग्रिम सूचना तक कोटा से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सांय 06.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.30 बजे कोटा पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी दानापुर, बिहटा, आरा, बक्सर, जमनिया, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा छावनी, मथुरा जं., भरतपुर जं., बयाना, हिण्डौन सिटी, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर तथा इंद्रगढ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ---------------------------------------- मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण उत्तर रेलवे के अनुसार हरिद्वार कुंभ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा और संरक्षा की उच्च प्राथमिकता के तहत रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने मुरादाबाद मंडल में नवनिर्मित इक्कर-हरिद्वार अप लाइन पर मोटर ट्रॉली निरीक्षण और गति परीक्षण किया। इस नए रेलवे ट्रैक पर यात्री और माल यातायात को आवश्यकता के अनुसार लगाए गए सभी अस्थायी और स्थायी गति प्रतिबंधों के पालन के अधीन 100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ ट्रेनें चलाने की अनुमति दी जा सकती है। रेलवे लाइन के इस दोहरीकरण के चालू होने से यात्रा का समय कम हो जाएगा, क्योंकि कई ट्रेनों को अब ट्रैक की उपलब्धता के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे अपने यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें