रविवार, 17 जनवरी 2021

नागरिक सुधारों को पूरा करने वाला चौथा राज्य बना मणिपुर

मध्य प्रदेश, आंध्र व तेलंगाना के बाद मिली अतिरिक्त उधार की अनुमति चारों राज्य अतिरिक्त उधार के रूप में जुटा सकेंगे 7,481 करोड़ हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत राज्यों में आर्थिक सुधार की दिशा में शुरू की गई चार नागरिक केंद्रित सुधार योजना के तहत मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के बाद मणिपुर ऐसा चौथा राज्य बन गया, जिसने शहरी निकाय सुधारों को लागू किया है। इसलिए केंद्र ने इन चारों राज्यों को अब तक 7,481 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार जुटाने की अनुमति दी है, जिसमें मणिपुर भी अब 75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधार जुटा सकेगा। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड प्रणाली, व्यापार को आसान बनाने के सुधार, शहरी स्थानीय निकाय सुधार तथा विद्युत क्षेत्र सुधार जैसे चार नागरिक केंद्रित सुधार योजना एक योजना शुरू की थी, जिसके तहत शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) सुधारों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला मिणपुर चौथा राज्य बना है। इस सुधार को सबसे पहले मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश सरकार ने लागू किया, जिसके बाद तेलंगाना तीसरे राज्य के रूप में सामने आया था। अब इस सुधार करने वाले राज्यों में शामिल मिणपुर को भी केंद्र सरकार ने खुले बाजार ऋण के माध्यम से 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने का हक दे दिया है। इसके लिए मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा 11 जनवरी को अनुमति जारी की जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार शहरी स्थानीय निकायों के सुधार पूरा करने पर इन चार राज्यों को अब तक 7,481 करोड़ रुपये का अतिरिक्त उधार जुटाने की अनुमति दी गई है, जिसमें मध्य प्रदेश को 2,373 करोड़, आंध्र प्रदेश को 2,525 करोड़, तेलंगाना को 2,508 करोड़ तथा मणिपुर को 75 करोड़ रुपये की इजाजत दी गई है। मंत्रालय के अनुसार अब तक इन चार सुधारों में से 10 राज्यों ने वन नेशन, वन राशन कार्ड प्रणाली लागू की है। 7 राज्यों ने व्यापार को आसान बनाने के सुधार लागू किए हैं और 4 राज्यों ने स्थानीय निकाय सुधार किए हैं। सुधार करने वाले इन राज्यों को अब तक 54,265 करोड़ रुपये का कुल अतिरिक्त उधार जुटाने की अनुमति दी गई है। 13Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें