रविवार, 31 जनवरी 2021

नई विशेष रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान, कई ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार

दिल्ली व वाराणसी के बीच चल रही विशेष ट्रेन होगी निरस्त हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की रणनीति में तेजी लाने का निर्णय लिया है। मसलन जल्द ही दर्जनों नई विशेष रेलगाड़ियां शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है, जिसके तहत देश के एक कोने से दूसरे कोने तक विशेष रेलगाड़ियों को संचालित करने का ऐलान किया है, तो वहीं पहले से चलाई जा रही कई विशेष ट्रेनों के फेरों में विस्तार करने का फैसला किया गया है। भारतीय रेलवे के इस फैसले के बाद रेल यात्रियों को ज्यादा सहुलियत के साथ सुविधा के मद्देनजर नई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने के निर्णय के मुताबिक, जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनके लिए टिकट की बुकिंग शनिवार से शुरू कर दी गई है। रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन हावड़ा से बाडमेर तक 29 जनवरी से 26 मार्च 2021 तक और बाड़मेर से हावडा तक 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेंगी। जबकि गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 02 फरवरी से 21 मार्च तक और आनंदविहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलाई जाएगी। इसी प्रकार हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 30 जनवरी से 30 मार्च तक और जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी। रेलवे ने हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस को 31 जनवरी से 31 मार्च तक और काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक के अलावा मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 फरवरी से 22 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को एवं कोलकाता से 04 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को विस्तार देने का फैसला किया है। वहीं हावड़ा-कालका-हावड़ा मेल अपने परिवर्तित “नेताजी एक्सप्रेस” के नाम से शनिवार को शुरू कर दी गई है। मेरठ सिटी-प्रयागराज के बीच स्पेशल रेलगाड़़ी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आरक्षित रेलगाडी के रूप में मेरठ सिटी-प्रयागराज के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। मसलन 31 जनवरी से अग्रिम सूचना तक प्रयागराज-मेरठ सिटी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी को प्रयागराज से सांय 05.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.25 बजे मेरठ सिटी पहुँचेगी। वापसी दिशा में एक फरवरी से मेरठ सिटी-प्रयागराज दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी आगामी सूचना तक मेरठ सिटी से सांय 07.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.35 बजे प्रयागराज पहुँचेगी। पुरी-योगनगरी ऋषिकेश तक दैनिक रेल सेवा हरिद्वार कुम्भ के मौके पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 27 जनवरी से पुरी तथा योगनगरी ऋषिकेश के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़़ी चलाएगा। इसके के तहत पुरी-योगनगरी ऋषिकेश दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 27 जनवरी से 30 अप्रैल तक पुरी से रात्रि 08.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 09.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी। वापसी दिशा में योगनगरी ऋषिकेश-पुरी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 30 जनवरी से 03 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05.35 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 03.25 बजे पुरी पहुँचेगी। दिल्ली-बीकानेर के बीच दैनिक रेलगाडी दिल्ली सराय रौहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल 27 जनवरी से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे बीकानरे पहुँचेगी। वापसी दिशा में बीकानेर-दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल 28 जनवरी से बीकानेर से सांय 04.45 बजे प्रस्थान प्रतापगढ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक दो दिन सेवा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 31 जनवरी से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सांय 04.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.35 बजे प्रतापगढ़ पहुँचेगी। वापसी दिशा में प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताह में 2 दिन स्पेशल रेलगाड़ी 02 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को प्रतापगढ़ से मध्यरात्रि 01.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.30 बजे लोमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी। इसके अलावा अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दो ट्रेने होंगी निरस्त उत्तर रेलवे के अनुसार नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस 29 जनवरी से नई दिल्ली की ओर तथा 30 जनवरी से वाराणसी की ओर से अग्रिम सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस 31 जनवरी से मुजफ्फरपुर से तथा 01 फरवरी से आनंद विहार टर्मिनल की ओर से अग्रिम सूचना तक रद्द रहेगी। 24Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें