रविवार, 17 जनवरी 2021

मणिपुर में ‘हर घर जल’ मिशन जल्द पूरा करने का लक्ष्य

तकनीकी मदद के लिए दौरे पर पहुंची मिशन की टीम हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की 6 सदस्य टीम मणिपुर में जल जीवन मिशन के कार्यन्वयन में तकनीकी मदद के लिए चार दिवसीय दौरे पर राज्य में पहुंच गई है, जहां ग्रामीण परिवारों के लिए ‘हर घर जल’ के उद्देश्य को पूरा करने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए तकनीकी मदद दी जाएगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में हर ग्रामीण परिवार को जल कनेक्शन के जरिए पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में कई राज्यों व और दुर्गम क्षेत्रों में कठिनाईयां आ रही है। इसके लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की टीमें ऐसे राज्यों का दौरा करके तकनीकी सहायता मुहैया करा रहा है, ताकि राष्ट्रीय स्तर के इस मिशन को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके। मिशन की यह टीम मणिपुर का दौरा करते हुए राज्य में इस कार्यक्रम को लागू करने में आ रही समस्याओं और चुनौतियों की पहचान करेगी और वहीं कार्यक्रम को लागू करने के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयोगों को देश के अन्य हिस्सों में लागू करने के लिए उन्हें दर्ज करेगी। हालांकि मणिपुर सघन वर्षा वाले क्षेत्र में आता है लेकिन हर साल फरवरी से मई महीने के बीच यहां पानी की भारी किल्लत हो जाती है। मणिपुर मुख्य रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था है जहां पर बिजली उत्पादन की व्यापक संभावनाएं हैं। जलापूर्ति की उचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से राज्य में जल आपूर्ति और जल की गुणवत्ता दोनों प्रभावित हुई है। राज्य में पानी की किल्लत, अति दोहन और प्रदूषण जल प्रबंधन क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं रही हैं। जल प्रबंधन से जुड़ी जरूरी संरचनाओं के विकास से भूजल की स्थिति बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। ----राज्य में 37 फीसदी नल कनेक्शन--- मंत्रालय के अनुसार उत्तरपूर्व के राज्य मणिपुर में 4.51 लाख ग्रामीण परिवार हैं जिनमें से 1.67 लाख (37 प्रतिशत) परिवारों तक ही नल के जरिए घर तक पानी की आपूर्ति होती है। राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत के 2 लाख परिवारों तक और इसके आगे 2021-22 तक 100 प्रतिशत परिवारों तक नल के जरिए जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत लगाए गए नलों की संख्या और उनके इस्तेमाल तथा इन पर केंद्र और राज्य द्वारा खर्च की गई राशि के आधार पर केंद्र सरकार राज्यों को आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है। केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत मणिपुर को 2020-21 के दौरान 131.80 करोड़ रुपए दिए हैं। जल जीवन मिशन को सुचारू तरीके से लागू करने के लिए 15वें वित्त आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं, सीएमपीए और स्थानीय क्षेत्र विकास कोष आदि के लिए दिया गया धन राज्य सरकारों को मनरेगा, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, विभिन्न कार्यक्रमों में समायोजित करना होगा। 13Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें