रविवार, 17 जनवरी 2021

सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी किसान संघर्ष समिति

हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने दी सरकार को चेतावनी हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश यादव ने ऐलान किया है कि केंद्र और हरियाणा सरकार सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद इसे लागू करवाने में विफल रही है। इसलिए अब समिति इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार तथा पंजाब सरकार को एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए आदेश जारी कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाएगी। हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव ने सोमवार को कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार इसे लागू करवाने में पूरी तरह से विफल रही है। दक्षिणी हरियाणा अहीरवाल क्षेत्र का किसान दयनीय हालत में जी रहा है, लेकिन सरकारों को इससे कोई सरोकार नहीं है। हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि कि अब समिति इसे लागू करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ही खटखटायेगी, ताकि जिसमें सुप्रीम कोर्ट से केन्द्र सरकार तथा पंजाब सरकार को एसवाईएल नहर के अविलम्ब निर्माण का आदेश जारी करने की मांग की जाएगी। जबकि पहले ही सुप्रीम कोर्ट का हरियाणा के हक में आदेश आने के बावजूद पंजाब सरकार ने एसवाईएल मुद्दे पर अडिय़ल रवैया अपनाया हुआ है। यादव ने केन्द्र सरकार से भी मांग की है कि किसानों के मुद्दे को लेकर केन्द्र द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति में उनके संगठन को भी बुलाया जाये तथा अहीरवाल क्षेत्र के किसानों की परेशानियों का निदान किया जाये। यादव ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर केन्द्र सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी में उनको नहीं सुना जाता तो उनकी समिति पूरे अहीरवाल क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलायेगी। 12Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें