गुरुवार, 14 जनवरी 2021

बीएसएफ आज शुरू करेगा भारत-बांग्लादेश ‘मैत्री साइकिल’ रैली

बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में होगा आयोजन हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। ----- भारतीय सीमा सुरक्षा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के साथ पडोसी देशों के साथ मैत्री गतविधियों में भी शामिल है। इसी कारण बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगवन्धु शेख मुजीब उर रहमान का जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में भारतीय अद्धैसैनिक बल बीएसएफ कल रविवार 10 जनवरी को 66 दिवसीय ‘मैत्री साइकिल रैली’ शुरू करेगा। यहां नई दिल्ली स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश इस वर्ष अपने राष्ट्रपिता बंगवन्धु शेख मुजीब उर रहमान का जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन कर रहा हैं, जिसे ‘मुजीब बोरशो’ नाम दिया हैं। यह कार्यक्रम आगामी 17 मार्च से 16 दिसंबर 2021 तक मनाया जाएगा। इसी उपलक्ष्य में भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश में सीमा पर रहने वाले लोगों में सुरक्षा पैदा करना, सीमा सुरक्षा बल तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश में मित्रता बढ़ाना, सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को जागरूक करना, नशाखोरी को रोकने हेतु लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा पशु तस्करी को रोकने हेत लोगों को जागरूक करना हैं। इन कार्यक्रमों की श्रंखला में सीमा सुरक्षा बल द्वारा ‘मैत्री साइकिल रैली’ का आयोजन किया जा रहा हैं। यह 'मैत्री साइकिल रैली' कल 10 जनवरी रविवार को 53वीं बटालियन, सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकी पानीतर (मेन पिलर-1) 24 नार्थ परगना जिले से शुरू होगी और और सीमा के साथ 4,097 किलोमीटर की कुल दूरी तय करने के बाद 17 मार्च, 2021 को बॉर्डर आउट पोस्ट सिल्कोर, 60 बटालियन, मिज़ोरम सीमा पर समाप्त होगी। इस रैली में 13 साइकिल सवार शामिल होंगे। यह रैली 66 दिन की यात्रा करते हुए 4,097 किलोमीटर भारत बांग्लादेश के बॉर्डर इलाके से 06 राज्यों,पश्चिम बंगाल असम त्रिपुरा मणिपुर मेघालय तथा मिजोरम से गुजरेगी और 17 मार्च 2021 को सीमा चौकी सिल्कोर, मिज़ोरम में समाप्त होगी। यह रैली प्रत्येक दिन 90-100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सीमा चौकियों पर रात में रुकेगी। इस साइकिल रैली को कल रविवार के दिन जनरल शंकर राय चौधरी, एवीएसएम, पीवीएसएम (सेवानिवृत्त) द्वारा सीमा चौकी पानीतर से 11 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसमें एडीजी (पुलिस) सेवानिवृत्त एस रामाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में पूर्वी कमान सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह, तथा बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय लोग शामिल होंगे। इनके अलावा सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। यह रैली प्रत्येक दिन 90-100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सीमा चौकियों पर रात में रुकेगी। रास्ते में विभिन्न सीमा चौकियों पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्थानीय सरकारी अधिकारियों तथा बॉर्डर के लोगों को शामिल किया जाएगा, जो कि साइकिल सवारों का उत्साहवर्धन करेंगे। 10Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें