गुरुवार, 7 जनवरी 2021

गोरखपुरसे मालिनी व लखनऊ से काठगोदाम तक चलेगी विशेष रेलगाड़ी

यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार रेल यात्री सेवा का विस्तार हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। वैश्विक कोरोना संकट के कारण निरस्त हुई तमाम यात्री रेलगाड़ियों को रेलवे धीरे-धीरे विशेष रेलगाड़ियों के रूप में चला रहा है। इसी क्रम में रेलवे रेलवे गोरखपुर-मालिनी तथा लखनऊ-काठगोदाम के बीच छह जनवरी से स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर रहा है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के लिए परिवहन मुहैया कराने के लिए रेलवे लगातार विशेष रेलगाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से परिचालन कर रहा है। पिछले सप्ताह की तरह इस सप्ताह में भी उत्तर रेलवे ने छह जनवरी से गोरखपुर से मालिनी और लखनऊ से काठगोदाम के बीच दो जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत गोरखपुर-मालिनी-गोरखपर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी की समयसारिणी के अनुसार गोरखपुर-मालिनी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 06 जनवरी से 31 जनवरी तक गोरखपुर से रात्रि 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.15 बजे मालिनी पहुँचेगी। वापसी दिशा में मालिनी-गोरखपुर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 06 जनवरी से 31 जनवरी तक मालिनी से सांय 05.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी मनीराम, पेप्पे़गंज, कैम्परगंज, आनंद नगर, उसका बाजार, सिद्धार्थ नगर, शोहरतगढ, बरहनी, पचपेडवा, तुलसीपुर,झारखंडी, बलरामपुर, गोंडा जं., बाराबंकी जं., गोमती नगर, बादशाहनगर, लखनऊ ऐशबाग, लखनऊ सिटी, सिधौली, सीतापुर जं., हरगांव, लखीमपुर तथा गोला गोकर्णनाथ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। जबकि लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ विशेष रेलगाड़ी के लिए तैयार समयसारिणी के तहत छह जनवरी से 31 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वीरवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ-काठगोदाम सप्ताह में 5 दिन विशेष लखनऊ से रात्रि 11.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.05 बजे काठगोदाम पहुँचेगी। वापसी दिशा में काठगोदाम-लखनऊ सप्ताह में 5 दिन विशेष रेलगाड़ी 07 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को काठगोदाम से पूर्वाह्न 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.20 बजे लखनऊ पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, भौजीपुरा, बहेरी, किच्छा, पंतनगर, लालकुंआ तथा हलद्वानी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 05Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें