शनिवार, 30 जनवरी 2021

‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवड़िया तक कल से चलेंगी आठ विशेष ट्रेनें

पीएम मोदी रविवार को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सरदार सरोवर बांध के निकट केवडिया (गुजरात) में सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात’ तक देश के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटकों की पहुंच आसान बनाने के लिए वहां तक रेलवे लाइन बछाने जैसे कार्यो को पूरा करके विशेष ट्रेनें चलाने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। मसलन कल रविवार से देश के विभिन्न शहरों से आठ विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिन्हें पीएम मोदी खुद हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास स्थित बसे केवडिया गांव में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात’ लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा और आसपास के क्षेत्र को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात’ के दर्शन के लिए लोगों को आकर्षित किया जा रहा है। इसी लिहाज से भारतीय रेलवे ने केवडियां तक नई रेलवे लाइनें बिछाने का तेजी के साथ काम किया है और ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन वाला केवड़िया स्टेशन भी बनाया गया है, जो भारत का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन वाला पहला रेलवे स्टेशन होगा। यह काम पूरा होने के बाद अब रेलवे 17 जनवरी से केवडिया गांव तक आठ विशेष ट्रेने शुरू कर रहा है। रेलवे के अनुसार देश के विभिन्न शहरों से केवडिया के लिए चलाई जाने वाली इन 8 स्पेशल ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। 17 जनवरी को इन ट्रेनों को शुरू करने के लिए आयोजित समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों को शुरू करने का मकसद देश के लोगों की केवडिया तक पहुंच को आसान बनाना है। पहुंच अब देश के किसी भी शहर से आसान हो जाएगी। देश के कई स्थानों से केवडिया के लिए चलने वाली जिन आठ स्पेशल ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, उन शहरों में वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, दिल्लीू, रीवा, प्रतापनगर और चेन्नै शामिल हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अहमदाबाद-केवड़िया जनशताब्दी् ट्रेन में एक विस्टारडोम कोच भी लगाया गया है। ----केवडिया तक कहां से चलेगी ट्रेनें--- गुजरात के केवडिया तक विभिन्न शहरों से शुरू हो रही इन आठ ट्रेंनों में केवडिया से वाराणसी के बीच साप्ताहिक महामना एक्सकप्रेस (साप्तायहिक) ट्रेन, दादर से केवडिया तक दैनिक दादर-केवडिया एक्स प्रेस, अहमदाबाद से केवडिया तक दैनिक जन शताब्दीे एक्सकप्रेस, केवडिया व नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच सप्ताह में चार दिन निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केवडिया व रीवा के बीच साप्ताहिक केवडिया–रीवा एक्सवप्रेस, चेन्नई से केवडिया के बीच चेन्नई-केवडियाएक्सडप्रेस और प्रताप नगर बिहार से केवडिया के बीच दैनिक एमईएमयू ट्रेन के अलावा केवडिया से केवडिया से प्रतापनगर के बची रोजाना एमईएमयू ट्रेन चलाई जा रही है। -----कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन---- उधर प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केवडिया से जोड़ने वाली आठ विशेष ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के अलावा गुजरात में रेलवे की कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें दाभोई से चंदोद के बीच अमान परिवर्तन के बाद बनाई गई बड़ी लाइन भी शामिल है। इसी प्रकार चंदोद-केवडिया नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन, नव विद्युतीकृत प्रतापनगर-केवडिया खंड और दाभोई, चंदोद और केवडिया के नए स्टेशन भवनों का उद्घाटन करेंगे। इन इमारतों को स्थानीय विशेषताओं और आधुनिक यात्री सुविधाओं को शामिल करते हुए सौंदर्य से जाइन किया गया है। रेलवे की ये परियोजनाएं आस-पास के जनजातीय क्षेत्रों में विकास गतिविधियों के लिए उत्साहवर्धन करेंगी, नर्मदा नदी के किनारे बसे महत्वपूर्ण धार्मिक और प्राचीन तीर्थ स्थानों से संपर्क बढ़ाएंगी, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दोनों को बढ़ाएंगी, समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेंगी यह क्षेत्र नए रोजगार और व्यापार के अवसरों को उत्पन्न करने में भी मदद कर रहा है। 16Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें