गुरुवार, 28 जनवरी 2021

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले दुष्यंत चौटाला

किसानों के मुद्दों के साथ राज्य के विकास येाजनाओं पर हुई चर्चा हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब डेढ़ माह से जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद बुधवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक पीएम मोदी के साथ चौटाला की हुई बातचीत में कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन और किसानों के अन्य मुद्दो पर चर्चा की। पीएम से मुलाकात के बाद उनकी और किन मुद्दों पर चर्चा हुई इसकी जानकारी मीडिया को दिये बिना ही वह चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के साथ इस अहम अहम मुलाकात में उन्होंाने पीएम संग किसानों से जुड़े मुद्दों के हलावा राज्य के अन्य विकास संबन्धी अन्य मामलों पर भी चर्चा की है। जेजेपी के सूत्रों ने बताया कि पीएम से मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की विकास योजनाओं में टैक्सटाइल हब, एयरपोर्ट, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर जैसे मुद्दों पर बातचीत की है। ---किसानों के मुद्दे पर दबाव में जेजेपी--- हरियाणा की भाजपा सरकार में सहयोगी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर किसानों के आंदोलन को लेकर दबाव बढ़ने की अटकलें लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जजपा के कुछ विधायक पहले से आंदोलनकारी किसानों के दबाव में हैं। इससे पहले करनाल की घटना के बाद मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बैठक के बाद खट्टर और चौटाला ने कहा था कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है और यह सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने बैठक में राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में बातचीत की। 14Jan-2021

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें