मंगलवार, 30 जून 2020

पीएमजेवीके योजना के तहत रामपुर में बनेगा ‘सांस्कृतिक सद्भाव मंडप’

केंद्रीय मंत्री नकवी ने किया 92 करोड़ लागत वाली योजना का  शिलान्यास
हरिभूमि ब्यूरो.नई दिल्ली।
देशभर के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक-शैक्षिक-सामाजिक एवं रोजगारपरक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम यानि पीएमजेवीके के तहत उत्तर प्रदेश के रामपुर में ‘सांस्कृतिक सद्भाव मंडप’ बनाया जा रहा है। रामपुर में 92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मंडप की नीव केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रखी।
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने यहां सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ‘सांस्कृतिक सद्भाव मंडप’ का शिलान्यास करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आत्म निर्भर भारत ही एक भारत श्रेष्ठ भारतकी गारंटी है। नकवी ने कहा कि बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र के रूप में इस ‘सांस्कृतिक सद्भाव मंडपमें कौशल विकास की ट्रेनिंग, विभिन्न आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां, कोचिंग, कोरोना जैसी आपदा में लोगों को राहत देने की व्यवस्था एवं खेल-कूद की गतिविधियां शुरू हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक पिछले तीन साल में रामपुर में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 350 करोड़ रूपए से ज्यादा की लागत से 13,276 विभिन्न विकास परियोजनाओं का निर्माण कराया जा चुका है, जिनमें 2 कंप्यूटर लेबोरेटरी, 2 सद्भाव मंडप, 6 कॉमन सर्विस सेंटर, 12974 साइबर ग्राम, 49 पेयजल सुविधाएँ (पानी की टंकी सहित), 1 डिग्री कॉलेज, 1 गर्ल्स हॉस्टल, 119 स्कूल भवन मुख्य रूप से शामिल हैं।
यूपी में तीन हजार करोड़ की परियोजनएं पूरी
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास के संकल्प के तहत देशभर में पीएमजेवीके के तहत देशभर के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक-शैक्षिक-सामाजिक एवं रोजगारपरक गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में इंफ़्रास्ट्रक्चर का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने पिछले तीन सालों 3 हजार करोड़ रूपए की लागत से एक लाख 84 हजार 980 विकास परियोजनाओं का निर्माण कराया है। जिनमें 282 अतिरिक्त क्लास रूम, क्लास रूम ब्लॉक्स, 707 आंगनवाड़ी केंद्र, 25 कॉमन सर्विस सेंटर, 31 बहुउद्देशीय सद्भाव मंडप, 1,73,143 साइबर ग्राम, 3865 पेयजल परियोजनाएं, 27 स्वास्थ्य परियोजनाएं, जिनमें 1 यूनानी, 4 होमियोपैथी, 3 आयुर्वेद अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा 20 डिग्री कॉलेज, 15 हॉस्टल, 39 आईटीआई, 4 पॉलिटेक्निक, 226 कौशल विकास केंद्र, 340 स्कूल भवन, 666 शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है। केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि पीएमजेवीके के तहत देशभर में 1512 नए स्कूल भवन, 22514 अतरिक्त क्लास रूम, 630 हॉस्टल, 152 आवासीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालयों समेत 8820 स्मार्ट क्लास रूम, 32 कॉलेज, 94 आईटीआई, 13 पॉलिटेक्निक, 2 नवोदय विद्यालय, 403 सद्भाव मंडप, 598 मार्किट शेड, 2842 टॉयलेट एवं पेयजल सुविधाएँ, 135 कॉमन सर्विस सेंटर, 22 वर्किंग वीमेन हॉस्टल, 1717 विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाएं, 8 हुनर हब, 10 विभिन्न खेल सुविधाएँ, तथा 5956 आंगनवाड़ी केंद्र आदि परियोजनाएं कार्यान्वित करने का लक्ष्य है। 
30June-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें