रविवार, 1 मार्च 2020

एक अप्रैल से पेट्रोल पंपों पर बिकेगा बीएस-6 ईंधन


देश में पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ाया
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्र सरकार पर्यावरण सरंक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिसमें वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने की दिशा में वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल का भी निर्णय शामिल है। इसी दिशा में बीएस-4 से सीधे कम कार्बन उत्सर्जन वाले बीएस-6 ईंधन को नए वित्तीय वर्ष से लागू करने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसके तहत एक अप्रैल से पेट्रोल पंपों पर बीएस-6 ईंधन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने की दिशा में पहले ही एक अप्रैल 2020 से बीएस-6 ईंधन के इस्तेमाल के लिए अधिसूचना जारी कर चुका है। इसके लिए शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कपंनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन(आईओसी) के हवाले जानकारी दी है कि कम कार्बन उत्सर्जन वाले बीएस-6 मानकों के अनुकूल ईंधन की आपूर्ति एक अप्रैल से शुरू कराने के लिए कंपनी तैयार है और पेट्रोल पंपों पर इस ईंधन की बिक्री शुरू हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि आईओसी ने कम सल्फर वाले डीजल और पेट्रोल के उत्पादन को लेकर अपनी रिफाइनरी को उन्नत बनाने को लेकर 17 हजार  करोड़ रुपये खर्च किए हैं। एक अप्रैल से देशभर में नए ईंधन की बिक्री शुरू होगी, जिसमें सल्फर की मात्रा केवल 10 पीपीएम (पार्ट पर मिलियिन) होगी, जो अभी 50 पीपीएम है।
29Feb-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें