रविवार, 8 मार्च 2020

नई दिल्ली से होली के त्यौहार पर चलेगी 30 जोड़ी होली विशेष ट्रेनें


करीब साढ़े आठ लाख अतिरिक्त यात्रियों को मिलेगी राहत
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे द्वारा होली के त्यौहार पर देश में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए होली विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जो रेलवे के विभिन्न जोनों द्वारा परिचालित की जा रही है। इसी ऐलान के साथ उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 30 जोड़ी होली विशेष रेलगाड़िया चलाने की घोषणा की है, जो 402 फेरों में चलाई जाएगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को होली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर रेलवे ने होली के पर्व पर यात्रियों के लिए पांच मार्च से 30 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो अपने दोनों ओर के सफर में कुल 402 फेरे पूरे करेगी। उन्होंने बताया कि इन इन रेलगाड़ियों में 31296 सीटे होंगी, जिसके हिसाब से 402 फेरों में करीब 8.50 लाख से भी ज्यादा यात्रियों को आराम से सफर करने का मौका मिलेगा। दीपक कुमार ने बताया कि पिछले साल ऐसी 36 जोड़ी होली विशेष ट्रेने चलाई गई थी, लेकिन उनके 157 फेरे तय थे, इसलिए करीब 23 हजार सीटों की व्यवस्था थी। इस बार ट्रेनों के फेरों में करीब ढाई गुणा वृद्धि की गई है, जिससे उम्मीद है कि होली के पर्व पर यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। रेलवे के अनुसार इन ट्रेनों में 60 फीसदी से ज्यादा ट्रेने पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए आवागमन करेंगी। इन ट्रेनों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल से चलाया जाएगा। इनमें ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन सात से 12 मार्च तक होगा, जिसके बाद यात्रियों की वापसी ज्यादा होगी। रेलवे ने इसके लिए अतिरिक्त रेलवे कर्मचारियों की मदद लेने का भी निर्णय लिया है, वहीं सुरक्षा को प्राथमिकता देने के साथ सीसीटीवी और खासकर महिलाओं की सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये हैं। रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। इसमें यात्रियों के लिए कैटरिंग और पेयजल की सुविधा पर पूरा फोकस किया गया है। वहीं रेलवे आरपीएफ के साथ टिकट चैकिंग के लिए भी इस दौरान विशेष अभियान चलाएगा।
04Mar-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें