सोमवार, 30 मार्च 2020

एनसीसी कैडिडों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती में मिलेगी तरजीह


मोदी सरकार का एनसीसी प्रमाण-पत्र धारकों के हित में लिया फैसला
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्र सरकार ने देश की युवा शक्ति को एनसीसी के प्रति जागरूक करने और इसमें सहभागिता बढ़ाने की दिशा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अभूतपूर्व निर्णय करते हुए सैन्य बलों की तरह एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती की लिखित परीक्षा में उनके सर्टिफिकेट के आधार पर बोनस अथवा अतिरिक्त अंक देने का ऐलान किया है।
केंद्रीय गृहमंत्रालय के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र बलों की भर्ती के लिए तीन श्रेणियों के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रमाण पत्र का लाभ दिया जाएगा। मसलनल एनसीसी के सी प्रमाणपत्र धारकों को परीक्षा में अधिकतम अंकों को पांच फीसदी, एनसीसी के बी प्रमाणपत्र धारकों का तीन फीसदी ओर एनसीसी के ए प्रमाणपत्र धारकों कको दो फीसदी अधिकतम अंक बोनस या अतिररिक्त में दिये जाएंगे। यह बोनस अंक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आगामी उप निरीक्षक एवं कॉन्सटेबल (जीडी) पद पर सीधी नियुक्ति भर्ती परीक्षा दोनों में लागू होगा। केंद्र सरकार साथ ही साथ देश के सभी राज्यों से भी यह अनुरोध किया गया है कि राज्य पुलिस की सीधी भर्ती में वह भी एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को उचित प्रोत्साहन प्रदान करें। सरकार के इस निर्णय से न केवल युवाओं को एनसीसी में सम्मिलित होने की प्रेरणा प्राप्त होगी, अपितु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को भी पूर्व-प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवक मिलेंगे। मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय कैडेट कोर एक त्रि-सेवा संगठन है, जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना विंग शामिल हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर का नीति-वाक्य एकता और अनुशासन है और यह संगठन युवाओं को अनुशासित एवं देशभक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है। 
20Mar-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें