बुधवार, 28 मार्च 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का ऐलान



12 मई को मतदान, 15 मई को आएंगे नतीजे  
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।   
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए पहले से ही ताकत झोंकने में लगे भाजपा एवं कांग्रेस जैसे सियासी दलों का चुनाव की तारीखों के लिए इंतजार खत्म हो गया है। मसलन मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों क लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक में 224 सीटों पर 12 मई को मतदान कराया जाएगा, जबकि 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
मंगलवार को यहां निर्वाचन सदन में एक संवाददाता सम्मेलन में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने कहा कि 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटों के लिए 12 मई को एक चरण में मतदान कराया जाएगा। कर्नाटक विधानसभा में एक सीट पर ऐंग्लो-इंडियन समुदाय से सदस्य मनोनीत किया जाएगा। चुनाव  के नतीजे 15 मई को होने वाली मतगणना के दौरान घोषित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य की 224 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हेतु 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ओर 24 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 27 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। रावत के अनुसार 28 मई से पहले सारी चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चुनावी खर्च पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। सभी सीटों पर चुनाव के लिए वीवीपैट ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा, जिसके लिए 56 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाये जाएंगे, जिनमें महिलाओं और दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ पर खास इंतजाम किया गया है। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर महिलाएं प्रबंधन का काम संभालेंगी। इस विशेष व्यवस्था के तहत चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में लैंगिक समानता को लागू करने और महिलाओं की अधिक रचनात्मक भागीदारी की दिशा में यह भी निर्देश दिया है कि यथासंभव सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा कर्मियों सहित पूरे मतदान स्टाफ में महिलाएं होंगी।
मतदाताओं की संख्या
कर्नाटक राज्य में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मौजूदा मतदाता सूची को संशोधित करने के बाद अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है, जिसके अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 6.4 करोड़ में 4,96,82,357 (करीब 4.968 करोड़) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 15.4 लाख युवा मतदाताओं की संख्या है। वर्ष 2013 के चुनाव में 4,90,06,901 (करीब 4.90 करोड़) मतदाता थे, जिसमें इस बार करीब 6.76 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक राज्य विधानसभा की 224 सीटों में 36 अनुसूचित जाति(एससी) और 15 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए सुरक्षित सीट के रूप में घोषित की गई हैं।  कर्नाटक में 84 फीसदी हिंदू, 12.92 फीसदी मुसलमान, 1.87 फीसदी ईसाई और 0.72 प्रतिशत जैन हैं।
चुनाव आचार संहिता लागू
आयोग के अनुसार चुनावी तिथियों की घोषणा के साथ ही राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के प्रावधान केंद्र और कर्नाटक सरकार के साथ सभी राजनीतिक दलों के लिए लागू होंगे। आदर्श आचार संहिता केंद्र सरकार के लिए भी लागू होते हैं क्योंकि उसकी नीतियां और योजनाओं का संबंध राज्य से होता है।  
ये है पिछले चुनाव का गणित
कर्नाटक में पिछले वर्ष 2013 में हुए विधासभा चुनावों में कांग्रेस को 36.53 वोट प्रतिशत के साथ 122 सीटें, भाजपा को 19.89 वोट प्रतिशत के साथ 44 और जेडीएस को 20.19 प्रतिशत वोट के साथ 40 सीटें मिली थी। इसके एक साल बाद हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने मोदी लहर में राज्य की 28 सीटों में से 17 पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 9 सीट और जेडीएस को 2 सीटें मिली थी।
-------------
कर्नाटक विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी करने की तिथि                   17.04.2018 (मंगलवार)
नामांकन की तिथि                                 24.04.2018 (मंगलवार)
नामांकन जांच की तिथि                           25.04.2018 (बुधवार)
नामांकन वापस लेने की तिथि                     27.04.2018 (शुक्रवार)
मतदान की तिथि                                  12.05.2018 (शनिवार)
मतगणना की तिथि                                15.05.2018 (मंगलवार)
चुनावी कार्यक्रम संपन्न की तिथि                 18.05.2018 (शुक्रवार)
28Mar-2018

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें