गुरुवार, 5 जनवरी 2017

यूपी समेत पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल


यूपी में सात मणिपुर में दो चरणों में चुनाव
तीन राज्यों में एक चरण में होंगे चुनाव
पांचो राज्यों की मतगणना 11 मार्च को होगी
ओ.पी. पाल.
नई दिल्ली
केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर व गोवा की 690 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होते ही इन पांचों राज्यों में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात और मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी, जबकि अन्य तीन राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। सभी राज्यों में होने वाले चुनाव की मतगणना 11 मार्च को होगी।
केंद्रीय चुनाव आयोग में बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त डा. नसीम जैदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इनमें सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर सात चरणों 11, 15, 19, 23, 27,फरवरी और 4 व आठ मार्च को मतदान होगा। जबकि हिंसा से ग्रस्त मणिपुर में 60 सीटों पर दो चरणों चार और आठ मार्च को में चुनाव कराने का ऐलान किया गया। जबकि उत्तराखंड में 70 सीटों पर 15 फरवरी के अलावा पंजाब की 117 सीटों और गोवा की 40 सीटों पर चार फरवरी को एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा। 11 मार्च को सभी राज्यों की 690 सीटों के चुनाव की मतगणना कराई जाएगी यानि इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने वालों के भाग्य का फैसला होगा। जैदी ने इस चुनावी कार्यक्रम का ऐलान करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि इन पांचों राज्यों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
16 करोड़ से ज्यादा मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने जानकारी दी कि पांचों राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों के लिए 16 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए 13 करोड़ 85 लाख17 हजार 026 मतदाता, उत्तराखंड की 70 सीटों पर 73.81 लाख, पंजाब की 117 सीटों पर 1.92 करोड़ 14 हजार 236, मणिपुर की 60 सीटों पर 18.07 लाख 843 तथा गोवा की 40 सीटों के लिए 10.85 लाख 271 मतदाता सूची में पंजीकृत हैं।
राज्यों में 133 सुरक्षित सीट
पांचों राज्यों की कुल सीटो में से 133 सीटें अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीवारों के लिये सुरक्षित है। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार उत्तर प्रदेश में 84 अनुसूचित जाति व दो अनुसूचित जनताति के लिए आरक्षित सीटें हैं। उत्तराखंड में 13 अनुसूचित जाति व दो अनुसूचित जनताति, पंजाब में 34 अनुसूचित जाति, मणिपुर में एक अनुसूचित जाति व 19 अनुसूचित जनताति तथा गोवा में एक सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के सुरक्षित है। इस बार कुल एक लाख 85 हजार मतदान केन्द्र स्थापित किये जायेंगे, जो वर्ष 2012 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।
1.85 लाख पोलिंग बूथ
पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल एक लाख 85 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें अकेले यूपी में 147148 बूथ होंगे। जबकि उत्तराखंड में 10854, पंजाब में 22600, मणिपुर में 2794 तथा गोवा में 1642 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं। चुनाव आयुक्त के अनुसार सभी राज्यों में ईवीएम लगा दी गई हैं। वोटरों को रंगीन वोटर गाइड भी दिए जाएंगे। मतदाता ईवीएम पर नोटा विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग बूथ बनाए गये हैं। कई जगह ईवीएम मशीनों में उम्मीदवारों की फोटो भी होगी।
ऐसे है इन राज्य सरकारों का कार्यकाल
चुनाव आयोग के अनुसार गोवा, मणिपुर और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च को खत्म हो रहा है। उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 26 मार्च तक है। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 27 मई तक रहेगा। बीते दिसंबर में, चुनाव आयोग ने राज्य सरकारों और शिक्षा बोर्ड्स को पत्र लिखकर कहा था कि वह आगामी मार्च महीने में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं के कार्यक्रम को चुनाव आयोग के मश्विरे के बाद ही तय करें।
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा चुनाव
पहला चरण-15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को मतदान। अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी।
दूसरा चरण-11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान। अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी।
तीसरा चरण-12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान। अधिसूचना 24 जनवरी को जारी होगी।
चौथा चरण-12 जिले की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान। अधिसूचना 30 जनवरी को जारी होगी।
पांचवा चरण-11 जिले की 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान। अधिसूचना 02 फरवरी जनवरी को जारी होगी।
छठा चरण- सात जिले की 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान। अधिसूचना 07 फरवरी को जारी होगी।
सातवां चरण-सात जिले की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान। अधिसूचना 09 फरवरी को जारी होगी।
न राज्यों में कितने चरणों में मतदान
उत्तराखंड-70 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होगा। अधिसूचना 20 जनवरी को, 27 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन, 15 फरवरी 2017 को चुनाव।
पंजाब-117 सीटों के लिए मतदान 4 फरवरी को होगा। अधिसूचना 11 जनवरी 2017, नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, वोटिंग 4 फरवरी 2017 को।
मणिपुर-60 सीटों पर 4 और 8 मार्च को दो चरणों में चुनाव होगा। अधिसूचना 7-9 फरवरी 2017, नामांकन की आखिरी तारीख 14-16 फरवरी, वोटिंग 4 और 8 मार्च 2017 को।
गोवा- 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक चरण में होगा मतदान। अधिसूचना 11 जनवरी 2017, वोटिंग 4 फरवरी 2017 को।
05Jan-2017

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें