संसद में थमा नहीं भाजपा-कांग्रेस के बीच तकरार
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
संसद
के मौजूदा सत्र में अगस्ता वेस्टलैंड पर घिरी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने
के लिए भाजपा ने राबर्ट वाड्रा के मुद्दे को उठाने की रणनीति तैयार की है।
मसलन सोमवार को भाजपा वाड़ा का मुद्दा उठाकर कांग्रेस की घेराबंदी कर सकती
है। इस दबाव को कम करने के कांग्रेस केजी बेसिन मुद्दे पर संसद में सरकार
पर हमला बोलते हुए चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर सकता है।

क्या है भाजपा का आरोप
भाजपा
सांसद किरीट सोमैया ने ईडी को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि वाड्रा समूह
की कंपनियों की सौर परियोजना के लिए किए गए भूमि घोटालों से जुड़े
दस्तावेजों पर जांच कराई जाए। पत्र में उन्होंने वाड्रा पर भूमि घोटाला
करने के साथ-साथ बेनामी लेनदेन, मनी लांड्रिंग और किसानों से धोखा करने का
भी आरोप लगाया है। किरीट सोमैया संसद की ऊर्जा समिति के भी अध्यक्ष हैं।
पिछले हμते लोकसभा में उन्होंने हेलीकॉप्टर घोटाले पर चल रही चर्चा के
दौरान गांधी परिवार पर जोरदार हमला बोला था।
शत्रु संपत्ति कानून पर चुनौती
मोदी
सरकार के लिए खासकर राज्यसभा में 48 साल पुराने शत्रु संपत्ति कानून को
संशोधित पर मंजूरी हासिल करना एक चुनौती बना हुआ है। संसद में जिस प्रकार
भाजपा-कांग्रेस के बीच तकरार जारी है उससे इस विधेयक को राज्यसभा में पारित
करना असंभव लग रहा है। इसी मौजूदा सत्र में इस कानून पर राज्यसभा की प्रवर
समिति ने उच्च सदन में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। दरअसल कांग्रेस के साथ ही
इस कानून में संशोधन का जदयू, भाकपा और सपा भी विरोध करके इसके मूल कानून
को संतुलित करार दे रही है, बल्कि इसमें संशोधन करने के प्रयास को
प्राकृतिक न्याय के आधारभूत सिद्धांत का उल्लंघन बता रही है।
09May-2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें