शनिवार, 9 जुलाई 2016

मोदी टीम में धन कुबेर मंत्रियों का वर्चस्व!



समूचे मंत्रिमंडल में 92 फीसदी मंत्री करोड़पति
ओ.पी. पाल. नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टीम में शाामिल 78 मंत्रियों में से 72 यानि 92 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं। मसलन औसतन हरेक मंत्री 12.94 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। इनमें एक साल में करीब तीन करोड़ की कमी आने के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली अभी भी मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्री के रूप में शुमार हैं।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में हाल ही में हुए विस्तार के बाद 19 नए मंत्रियों के शामिल होने और पांच के इस्तीफे के बाद मोदी टीम के मंत्रियों की संख्या 78 हो गई है, जिनमें 72 मंत्री करोड़पतियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। यह खुलासा चुनाव सुधार के लिये कार्य कर रही गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स व नेशनल इलेक्शन वॉच ने पीएमओ को सौंपे गये संपत्तियों के ब्यौरे का विश्लेषण करने के बाद किया है। इस विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार वित्तमंत्री अरुण जेटली की संपत्ति एक साल में भले ही 2.83 करोड़ रुपये कम होने का दावा किया गया है, लेकिन वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में 113 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर सदस्य हैं। शिरोमणि अकाली दल की श्रीमती हरसिमरत कौर बादल 108 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे तथा पीयूष गोयल 95 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे पायदान के कुबेरपतियों में शामिल हैं। टॉप टेन करोड़पतियों की इस सूची में जयंत सिन्हा 55 करोड़, वाई सत्यनारायण चौधरी 54 करोड़, डा. महेश शर्मा 47 करोड़, एम.जे. अकबर 44 करोड़, मेनका गांधी 37 करोड़, पीपी चौधरी 35 करोड़ तथा विजय गोयल 29 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
एक-एक करोड़ के मंत्री
केंद्रीय मंत्रियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डा. संजीव बालियान, नरेन्द्र सिंह तोमर, किरण रिजीजू, रामकृपाल यादव, उमा भारती, विजय सांपला, धर्मेन्द्र प्रधान, अहिर हंसराज गंगाराम, चौधरी हरिभाई पृथीभाई, श्रीमती कृष्णाराज, मनसुख मांडिया, सीआर चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, जेपी नड्डा तथा भाभोर सुमनभाई एक-एक करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। 
केवल छह मंत्री लखपति 
केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों में साध्वी निरंजन ज्योति सबसे कम 37 लाख रुपये की संपत्ति की मालिक हैं, इनसे ज्यादा संपत्ति वाले मंत्रियों अनिल माधव 60 लाख, अजय टमटा 63 लाख, थांवरचंद गहलोत 86 लाख, सुदर्शन भगत 90 लाख तथा रामविलास पासवान 96 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। करोड़पतियों मे संजीव बालियान बाकी 72 मंत्रियों की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।
दागी मंत्री
एडीआर की विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल के 24 सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले भी लंबित हैं, जिनमें 14 के खिलाफ संगीन मामले अदालतों में विचाराधीन हैं। आपराधिक दाग वाले इन मंत्रियों में पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हुई अनुप्रिया पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, एमजे अकबर, विजय गोयल, रमेश चंदप्पा जिगाजींगी तथा रामदास अठावले भी शामिल हैं।  
 09July-2016


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें