शनिवार, 16 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव: प. बंगाल में सबसे ज्यादा युवा पहली बार करेंगे वोटिंग

नए 1.51 करोड़ युवा वोटरों में यूपी दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे पायदान पर
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, खासकर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले 1.51 करोड़ नए युवा मतदाताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या पश्चिम बंगाल में हैं, जबकि नए युवा मतदाताओं में यूपी दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे पायदान पर होगा। 
सत्रहवीं लोकसभा के लिए आम चुनावों के ऐलान के बाद देशभर में कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ 64824 यानि  1.66 फीसदी ऐसे युवाओं को पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा, जिनकी आयु 18-19  साल है। इस मामले में सर्वाधिक 20 लाख, एक हजार 898 युवाओं के वोट पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची में दर्ज किये गये हैं। खासबात है कि 42 लोकसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में कुल 06 करोड़, 97 लाख, 65 हजार 010 मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र भी मुहैया कराए जा चुके हैं। आश्चर्य की बात तो ये हैं कि देश की सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में देश के सर्वाधिक कुल 14 करोड़ 40 लाख, 61 हजार 892 वोटरों में 18-19 साल की आयु वाले युवाओं के केवल 16 लाख 75 हजार 567 ही मतदाता सूची में नाम दर्ज हुए हैं। वहीं यूपी में इन नए युवा वोटरों के 99.93 फीसदी ही फोटो मतदानपत्र जारी किये गये हैं। इसके बाद तीसरे पायदान पर मध्य प्रदेश है, जहां 29 लोकसभा सीटों पर 05 करोड़ 14 लाख,2020 कुल मतदाताओं में ऐसे नए युवा मतदाताओं की संख्या 13 लाख, 60 हजार 554 हैं, जो पहली बार मतदान का इस्तेमाल करेंगे।
छत्तीसगढ में 4.60 लाख नए युवा मतदाता
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए कुल 1.89 करोड़ 16285 मतदाताओं में 18-19 साल के 4.60 लाख 394 युवा पहली बार मतदान करेंगे, जिनके 99.99 फीसदी फोटो मतदाता पहचान पत्र जारी हो चुके हैं। इसी प्रकार हरियाणा की दस लोकसभा सीटों के लिए कुल 1.73 करोड़ 55247 मतदाताओं में पहली बार 1.39 लाख 821 नए युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके शतप्रतिशत मतदाता पहचान पत्र जारी किये जा चुके हैं। राष्ट्री राजधानी दिल्ली में सात लोकसभा सीटों के लिए 1.36 करोड़ 95291 मतदाताओं के बने चक्रव्यूह में इस बार 97684 वे नए युवा मतदाता भी शामिल हैं, जो पहली बार अपना वोट डालेंगे।
सियासी दलों की युवाओं पर निगाहें
लोकसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों की नजरें इन युवाओं पर होंगी, जो पहली बार वोटिंग करेंगे। इसके लिए कोई भी दल इन नए मतदाओं के अलावा अन्य युवाओं को आकर्षित करने के लिए अपनी रणनीति तैयार करके पटरी पर उतारने की फिराक में हैं। चूंकि पहली बार देश में सबसे ज्यादा नए युवा वोटर मतदान में हिस्सा लेंगे, इसलिए इनकी भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदाताओं की संख्या में 8.4 करोड़ का इजाफा हुआ है, जिनमें 1.51 करोड़ युवा मतदाताओं को पहली बार वोट डालने का मौका मिलेगा। 
16Mar-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें