शनिवार, 16 मार्च 2019

लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे 4563905 दिव्यांग मतदाता


चुनाव आयोग ने जारी की देश के मतदाताओं की संख्या
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश में लोकसभा की 543 सीटों पर होने वाले आम चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने संशोधन मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के आंकड़े राज्यवार जारी कर दिये हैं, इनमें इस बार दिव्याग मतदाताओं की संख्या इतनी है जिनके मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को लोकसभा चुनाव-2019 के लिए अंतिम प्रकाशन के मतदाताओं की सूची जारी की गई। मतदाताओं की संख्या के आंकड़ों के अनुसार राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में बनाए गये 1035919 मतदान केंद्रों पर सात चरणों में 896076899 मतदाता वोट डालेंगे। जबकि कुल 90 करोड, 23लाख, 75532 मतदाताओं में 4563905 दिव्‍यांग मतदाता भी शामिल हैं, जिनके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इन मतदाताओं के आंकड़ों के अनुसार कुल मतदाताओं में  71735 प्रवासी भारतीय और 1662993 सेवा मतदाताओं की संख्‍या है। इनके अलावा 41292 किन्नरों को भी मतदान करने का मौका दिया गया है, जिनमें 1589 दिव्यांग और 20 प्रवासी भारतीय भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में  1.69 लाख दिव्यांग मतदाता
छत्तीसढ़ राज्य में 23727 मतदान केंद्र बनाएं गये हैं, जहां कुल मतदाताओं में पांच किन्नरों समेत 168592 दिव्यांग मतदाता हैं। इनके अलावा राज्य में तीन प्रवासी भारतीय और 15957 सर्विस सेवा वाले मतदाता हैं। जबकि हरियाणा में कुल 17473288 मतदाताओं में 24981 दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं। इसके अलावा इस राज्य में 14 प्रवासी भारतीय तथा 93046 सर्विस सेवा वाले मतदाताओं को मताधिकार करने का मौका मिलेगा। इसी प्रकार मध्य प्रदेश में 51826168 मतदाताओं में नौ किन्नरों समेत कुल 358136 दिव्यांग मतदाता के अलावा 52 प्रवासी भारतीय और 65960 सर्विस सेवा करने वाले मतदाताओं के नाम इस अंतिम मतदाता सूची में शामिल हैं।
13Mar-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें