शनिवार, 16 मार्च 2019

जयपुर रिंग रोड शुरू, अब नहीं होगा यातायात जाम


एक्सप्रेसवे के निर्माण से हरियाणा का होगा आर्थिक विकास: मनोहरलाल
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर यातायात जाम से राहत दिलाने के लिए गुरुग्राम में बनाए गये जयपुर रिंग रोड को आज जनता को समर्पित कर दिया गया है। वहीं दिल्ली-बडोदरा-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे तथा आठ लेन के कंट्रोल्ड द्वारका  एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन एक्सप्रेसवे के निर्माण से हरियाणा में आर्थिक विकास के नए क्षेत्र व अवसर उत्पन्न होंगें।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में द्वारका के सेकटर-24 मे आयोजित समारोह के दौरान 90 हजार  करोड रूपये लागत से निर्मित किए जाने वाले देश मे सर्वाधिक लंबाई के 1320  किलोमीटर लंबे आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे तथा नौ हजार करोड़ रूपये लागत से निर्मित किए जाने वाले 29 किलोमीटर लंबे देश के शहरी क्षेत्र के प्रथम आठ मार्गीय द्वारका कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी। वहीं वित्त मंत्री व विदेश मंत्री ने 1217 करोड़ रूपये लागत से  निर्मित किए गए 47 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले जयपुर रिंगरोड का लोकार्पण भी किया, जिसके साथ उसे आवागमन के लिए खोल दिया गया है। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा देश में आधारभूत ढांचा विशेषकर राजमार्गों के निर्माण को योजनाबद्ध रूप से विस्तार दिया गया है। उन्होंने कहा कि आठ लेने के  दिल्ली-वडोदरा-मुबई एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे हरियाणा क्षेत्र से गुजरने व 29 किलोमीटर लंबे आठ लेन द्वारका एक्सप्रेस का 18.9 किलोमीटर भाग हरियाणा में पडने के परिणामस्वरूप हरियाणा में आर्थिक विकास के नए क्षेत्र विकसित किए जाने की प्रबल संभावनाएं उत्पन्न होंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन जयराम गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि गत साढे चार वर्षों में हरियाणा क्षेत्र में 11 राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत हुए हैं। हरियाणा क्षेत्र में स्वीकृत हुए इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगभग 35 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे। नीतिन जयराम गडकरी ने भी आठ मार्गीय द्वारका कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के संदर्भ में विभिन्न प्रक्रियाओं में हरियाणा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग के लिए सराहना की। समरोह में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि आठ मार्गीय दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सेस कंट्रोल्ड द्रूत गति एक्सप्रेसवे के हरियाणा क्षेत्र से गुजरने के परिणामस्वरूप हरियाणा विशेषकर मेवात क्षेत्र के विकास के नए मार्ग खुल गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत पूरे विश्व में सर्वाधिक तेज गति से सडक मार्गों के निर्माण करने वाला देश बन रहा है। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय खेल राज्यवर्धन राठौर मौजूद के अलावा हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह,सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश साहिब वर्मा व रमेश बिधूडी भी मौजूद रहे।
गुरुग्राम के यातायात को मिलेगी राहत       
इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शिव मूर्ति से खिडक़ी दौला तक निर्मित किए जाने वाला 29 किलोमीटर लंबा आठ मार्गीय द्वारका एक्सप्रेसवे गुरूग्राम के बाई पास के रूप में प्रथम चरण होगा। आठ लेन के द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना में  दोनों ओर तीन मार्गीय सर्विस रोड का निर्मित किए जाने का प्रावधान भी शामिल है। पश्चिम दिल्ली क्षेत्र व हरियाणा को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ा जाएगा। आठ मार्गीय द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना मे सभी चौराहों पर मल्टी लेवल इंटरचेंज बनाए जाएंगे। आई टी एस(इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम) भी विकसित किया जाएगा।
समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय खेल राज्यवर्धन राठौर मौजूद के अलावा हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह,सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश साहिब वर्मा व रमेश बिधूडी भी मौजूद रहे।
09Mar-2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें