शनिवार, 16 मार्च 2019

पांच साल में सुरक्षा बलों की 992 परियोजनाएं पूरी

17 राज्यों को मिली 1896 करोड़ की 34 परियोजनाएं 
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा राज्य पुलिस के लिए उनके संसाधनों तथा उनकी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले पांच साल में 1773 मंजूर परियोजनाओं में अभी तक 992 परियोजनाएं पूरी की गई है। 17 राज्यों के लिए ऐसी ही 34 परियोजनाओं का कल बुधवार को उद्घाटन किया जाएगा।               
गृह मंत्रालय के अनुसार कल बुधवार को डीआरडीओ के कोठारी सभागारा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय पुलिस संगठनों के विभिन्न आवास व कार्यालय भवनों की 28 परियोयजनाओं का उद्घाटन तथा तीन अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मसलन सरकार राज्यों में पूरी हुई परियोजनाओं के तहत 17 राज्यों को 1895.28 करोड़ रुपये की लागत तैयार 71 गैर आवासीय भवन यानि कार्यालय, 5283 आवासीय क्वार्टर के अलावा 34 बैरकें समर्पित करेंगे। मंत्रालय के अनुसार राजनाथ सिंह एलपीएआई के तीन अवसंरचना परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। गृह मंत्रालय के अनुसार पिछले 5 साल के दौरान 12,060 करोड़ रुपये की कुल लागत से 1773 अवसंरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थी, जिनमें 4368.93 करोड़ रुपये की लागत से 992 परियोजनाएं पूरी की गई, जबकि शेष परियोजनाएं निर्माण के विभिन्न चरणों में है और अगले दो-तीन वर्षों में पूरी हो जाएंगी।
इन राज्यों को मिलेगी सौगात
सुरक्षा बलों के लिए समर्पित की जाने वाली परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक, मध्य प्रदेश भोपाल व नीमच में दो-दो व ग्वालियर में एक, हरियाणा के गुरुग्राम में एक, दिल्ली में चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, केरल, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक परियोजना की शुरूआत होगी। जबकि बिहार की पांच, उत्तर प्रदेश की तीन, तमिलनाडु की दो परियोजनाएं भी इन 34 परियोजनाओं में शामिल हैं। भोपाल और गुवाहटी में 105.79 करोड़ रुपये की लागत से 2 केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण किया गया है।
------------------------
दिल्ली में पूरी हुई 35 परियोजना
गृह मंत्रालय के अनुसार पिछले पांच साल में अवसंरचना परियोजनाओं के लिए दिल्ली पुलिस के लिए 1364.60 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर 21 पुलिस स्टेशन, 10 पुलिस पोस्ट, 2 डीसीपी कार्यालय, 1 डिस्ट्रिक पुलिस लाइन और एक आवासीय परियोजना समेत कुल 35 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। आवासीय परियोजना में 1066 आवासीय क्वार्टर बनाए गये। इनमें से दिल्ली पुलिस की कोंडली और बदरपुर स्थित दो परियोजनाओं का कल बुधवार को उद्घाटन होगा। इसके अलावा दिल्ली में केंद्र सरकार ने डीडीए से 200 एमआईजी फ्लेट और 582 एलआईजी फ्लेट खरीदने की भी मंजूरी दी है। जबकि अगले दो सालों में 12 ओर परियोजनाएं पूरी हो जाएगी, जिनके तहत 4 पुलिस स्टेशन, 2 डीसीपी कार्यालय, 1 पुलिस लाइन, 4 आवासीय परियोजनाएं (939 आवासीय इकाईयां) और 58 बैरेक शामिल हैं। 
06mar- 2019

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें