शनिवार, 11 फ़रवरी 2017

यूपी: दूसरे चरण में सबसे ज्यादा दल चुनाव मैदान में

दागियों के सहारे चुनावी जंग जीतने की जुगत में दल
ओ.पी. पाल.
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश में विधान सभा का चुनाव के 15 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में भी ज्यादातर दलों ने दागी प्रत्याशियों को टिकट दिये हैं। वहीं खासबात है कि दूसरे चरण में 11 जिलो की 67 सीटों पर होने वाले चुनाव में रिकार्डतोड़ यानि 92 सियासी दल चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे 721 प्रत्याशियों में 107 दागी और 256 करोड़पतियों की फेहरिस्त में शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शनिवार से पहले चरण के साथ शुरू हो रहा है, जबकि दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को होगा जिसमें विधान सभा की 67 सीटों के लिए 721 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है। इस चरण में 92 राजनीतिक दल हिस्सा ले रही है, जिसमें 6 राष्ट्रीय पार्टी, 6 राज्य स्तरीय पार्टी हैं। इसके अलावा 80 गैर मान्यताप्राप्त पार्टियां भी दम भरने को तैयार हैं। जबकि दूसरे चरण के चुनाव में 206 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। एसोशिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 721 में से 719 उम्मीदवारों के आपराधिक एवं वित्तीय पृष्ठभूमि का विश्लेशन करते हुए यह खुलासा किया है। इस खुलासे के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव में भी पहले चरण की तरह आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की भरमार है। वहीं करोड़पति प्रत्याशियों की भी लंबी फेहरिस्त है, जो यूपी विधानसभा में दस्तक देने के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 15 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां तीन या उससे अधिक दागी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले चरण के चुनाव में 168 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि तथा 302 करोड़पति प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल शनिवार को मतपेटियों में बंद हो जाएगा।
बसपा ने खेला दागियों पर दांव
यूपी के दूसरे चरण के 721 प्रत्याशियों में बसपा ने सभी 67 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये हैं, जिनमें सर्वाधिक 25 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। इसके बाद 51 में से 21 दागी प्रत्याशियों के साथ समाजवादी पार्टी दूसरे पायदान पर है। जबकि भाजपा के 67 में से 16, कांग्रेस के 18 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं। जबकि रालोद के 52 में से 6 और निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रह 206 में से केवल 13 प्रत्याशी ही दागियों के सूची में शामिल हैं। कुल 107 में से 84 प्रत्याशियों के खिलाफ संगीन अपराध में मामले विचाराधीन हैं। इनमें सपा और बसपा के 17-17, भाजपा के 10,कांग्रेस के चार और 12 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। संगीन अपराध के आरोपी प्रत्याशियों में छह पर हत्या, 15 पर हत्या का प्रयास, पांच पर महिलाओं के खिलाफ अपराध तािा सात के खिलाफ अपहरण जैसे संगीन मामले विचाराधीन हैं।
धनकुबेर प्रत्याशियों की भरमार
यूपी में दूसरे चरण के चुनाव में दागियों से भी दो गुना यानि 256 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 65 प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति 5 करोड़ से अधिक, 101 ने 2 करोड़ से 5 करोड़, 187 ने 50 लाख से 2 करोड़, 180 ने 10 लाख से 50 लाख, 186 ने 10 लाख रुपये से कम की संपत्ति घोषित की है। करोड़पति उम्मीदवारों में बसपा के नवाब काजिम अली खान 97 करोड रुपये की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि इसके बाद राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उमलेश यादव ने 55 करोड़ रुपये तथा बसपा के मोहम्मद नासिर के पास 38 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
इस दल के करोड़पति प्रत्याशी
इन 67 सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों में बसपा के सर्वाधिक 58, भाजपा के 50, सपा के 45,कांग्रेस के 13, रालोद के 15, और 36 निर्दलीय प्रत्याशी करोड़पतियों की सूची में हैं।
11Feb-2017

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें