पैन कार्ड ब्लॉक होने के साथ जेल भी होगी
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
केंद्र
सरकार के आर्थिक सुधारो की नीतियों के तहत अब आयकर विभाग ने जान बूझकर
टेक्स चोरी करने वालों के खिलाफ ऐसा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है कि ऐसे
लोग कर की चोरी करना ही भूल जाएंगे। मसलन आयकर विभाग ने निर्णय लिया है कि
जो लोग कर का भुगतान नहीं करेंगे उनकी एलपीजी सब्सिटी खत्म करने के साथ पैन
कार्ड भी ब्लॉक कर दिये जाएंगे। यही नहीं ऐसे कर चोरों को को जेल तक की
हवा खानी पड़ सकती है।

आयकर
विभाग ने नए वित्तीय वर्ष से लागू निर्णय के तहत सबसे पहले पैन कार्ड
ब्लॉक करने की कार्यवाही की जाएगी। पैन कार्ड के जरिए ही पता लगाया जाएगा
किस धारक ने टैक्स नहीं भरा है। पैन कार्ड ब्लॉक होने से टैक्स डिफॉल्टर
अपने व्यापार का घाटा दिखाने के लिए आयकर कानून की धारा 139 (1) के तहत
रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे। वित्त मंत्रालय के सुझाव पर आयकर विभाग ऐसे
कर चोरी करने वालों की एलपीजी सब्सिडी बंद कर दी जाएगी, जो सीधे उनके बैंक
खातों में जमा होती है। इस निर्णय में ऐसे लोगों को किसी भी बैंक से ऋण भी
नहीं मिल सकेगा। यही नहीं पैन कार्ड धारकों की सूची रजिस्ट्रार आॅफ
प्रॉपर्टीज को भेजी जाएगी, ताकि उन्हें सम्पत्ति खरीदने से भी रोका जा सके।
कंपनियों में नहीं बन सकेंगे डायरेक्टर
आयकर
विभाग ब्लॉक किए गए पैन कार्डों की सूची क्रेडिट रेटिंग एजेंसी सिबिल तथा
बैंकों को भेज देगा, ताकि डिफॉल्टरों को न तो बैंक लोन मंजूर हो सके और न
ही उन्हें ओवरड्राμट की सुविधा मिल पाए। सिबिल यानी क्रेडिट इन्फॉर्मेशन
ब्यूरो लिमिटेड एक एजेंसी है, जो लोन और क्रेडिट कार्ड के ऐवज में किए गए
भुगतानों पर नजर रखती है।
22June-2016

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें