शनिवार, 11 जून 2016

यूपी में बनेंगे 10 नए राष्ट्रीय राजमार्ग

35 राजमार्गों का 2591 किमी होगा विस्तार
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने यूपी चुनाव से पहले राज्य के बुनियादी विकास को तेज करने की दिशा में राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा अन्य सड़क परियोजनाओं को पटरी पर उतार दिया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में दस नए राष्ट्रीय राजमार्गो के अलावा 35 राजमागरें का विस्तार करके 2591 किमी सड़क निर्माण की मंजूरी दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सीआरएफ और आईएससी योजनाओं के तहत वर्ष 2015-16 और वर्ष 2016-।7 के दौरान 3035 करोड़ रुपये की लागत वाली 79 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उत्तर प्रदेश में 811 किलोमीटर की लम्बाई वाले दस नये राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा करते हुए मंत्रालय द्वारा डीपीआर आमंत्रित की है। 2591 किलोमीटर की लम्बाई वाले 35 राष्ट्रीय राजमार्गों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इन राष्ट्रीय राजमार्गों को विकसित करने के लिए तकरीबन 25,910 करोड़ रुपये निवेश करेगा, जो डीपीआर के परिणाम/राज्य सरकार की ओर से एनओसी की प्राप्ति पर निर्भर करेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कुल मिलाकर एनएचएआई और राज्य के लोक निर्माण विभाग के जरिए अगले दो वर्षों के दौरान राज्य में तकरीबन 74,794 करोड़ रुपये निवेश करेगा।
मंत्रालय के अनुसार अगले 12 महीनों के दौरान 6790 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ 840 किलोमीटर की कुल लम्बाई वाली 15 परियोजनाओं के ठेके दिए जाने की संभावना है। यूपी में 400 किलोमीटर की लम्बाई वाले राष्ट्रीय राजामार्गों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं और अगले दो वर्षों के दौरान तकरीबन 14 हजार करोड़ रुपये की लागत से उनके सिविल निर्माण कार्यों के ठेके दिए जाने की संभावना है।
अनापत्ति पत्र का इंतजार
उत्तर प्रदेश में फिलहाल 8483 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले 60 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, जिसमें से 4529 किलोमीटर की जिम्मेदारी एनएचएआई के पास और 3143 किलोमीटर की जिम्मेदारी राज्य के लोक निर्माण विभाग के पास है। जबकि 811 किलोमीटर की कुल लम्बाई वाले 10 राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए अनापत्ति पत्र का अभी इंतजार किया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार पिछले दो वर्षों के दौरान 6218 करोड़ रुपये की लागत के साथ 865 किलोमीटर की कुल लम्बाई वाली 8 प्रमुख परियोजनाएं पूरी की गई हैं। वहीं मंत्रालय ने 19436 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत से 2156 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 31 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से शुरू किया हुआ है। जबकि वर्ष 2014-15 और वर्ष 2015-16 के दौरान 24 प्रमुख परियोजनाओं के ठेके दिए गए, जिनकी कुल लम्बाई 1293 किलोमीटर और कुल परियोजना लागत 16,949 करोड़ रुपये है।
11June-2016

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें