गुरुवार, 30 नवंबर 2017

युवा वोटर तय करेंगे गुजरात चुनाव का भविष्य!

पहले चरण में 57 महिलाओं समेत 977 प्रत्याशी                      
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
चुनाव आयोग द्वारा गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से नौ दिसंबर को 89 सीटो पर होने वाले चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण के चुनाव में करीब 2.13 करोड़ मतदाताओं में करीब 54 फीसदी युवा मतदाता हैं, जो 57 महिलाओं समेत 977 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान करेंगे।
केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए नौ दिसंबर को पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, राकांपा के अलावा गैर मान्यता प्राप्त दलों समेत 50 सियासी दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। जबकि इस चरण में कोई भी मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय दल चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहा है। पहले चरण के चुनाव में 57 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही है। कुल 977 उम्मीदवारों में एक मात्र भाजपा के उम्मीदवार सभी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के 87, बसपा के 64, राकांपा के 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सर्वाधिक 443 प्रत्याशी निर्दलीय रूप से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मतदाताओं का चक्रव्यूह
गुजरात की पहले चरण के चुनाव वाली 89 सीटों पर 977 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए एक करोड़ एक लाख 25 हजार 472 महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 12 लाख 31 हजार 652 मतदाताओं का चक्रव्यूह बना है, जिसमें चुनाव फोटो पहचान पत्र के आधार पर कुल दो करोड़ 12 लाख 29 हजार 941 मतदाता हैं। आयोग के अनुसार इन मतदाताओं में 978 महिलाओं समेत 1711 मतदाता ऐसे हैं जिनके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है, जिनका मतदान आधार या अन्य दस्तावेज के आधार पर कराया जाएगा। कुल मतदाताओं में 52 लाख 57 हजार 951 महिलाओं समेत एक करोड़ 13 लाख 98 हजार 239 युवा मतदाता हैं, जो इस चुनाव में प्रत्याशियों का फैसला करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 247 मतदाताओं को ‘अन्य’ वर्ग में रखा गया है। प्रवासी मतदाताओं की संख्या 29 और सैन्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं की संख्या 6,014 है। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में 24, 689 मतदान केंद्र बनाएं गये हैं, जहां कुल 27,158 ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। 
सबसे छोटा बड़ा विधानसभा क्षेत्र
आयोग के अनुसार विधानसभा सीट के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र करंज (4 वर्ग किलोमीटर) और सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र अबदासा (6,278 वर्ग किलोमीटर) है। जबकि मतदाता संख्या के आधार पर सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र सूरत उत्तरी है, जहां 1,57,250 मतदाता हैं। इसी तरह सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र कामरेज है, जहां कुल 4,28,695 मतदाता हैं।

सुरक्षाकर्मियों की हुई वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के के लिए मतदान की तैयारियों के तहत बुधवार को सभी जिलों में उन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों की वोटिंग कराई गई है, जिनकी डयूटी पहले और दूसरे चरण में रहेगी। राज्य के तमाम जिलों में बैलट पेपर के जरिए सुरक्षाकर्मियों की वोटिंग कराई गई है। आयोग द्वारा चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के लिए व्यवस्था की गई थी। आयोग के अनुसार 18 दिसंबर को सबसे पहले इन्हीं मतपत्रों की गिनती की जाएगी।
आयु वर्ग स्तर पर वोटर
इस चरण के चुनाव में कुल वैध मतदाताओं में 18 से 40 साल के आयुवर्ग के 53.68 प्रतिशत युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होगी। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 18 से 25 साल के आयुवर्ग में 35.29 लाख और 26 से 40 साल के आयुवर्ग में 78.68 लाख मतदाता शामिल हैं। राज्य में सभी सीटों पर वीवीपेट युक्त ईवीएम से मतदान के लिए पहले चरण में 24689 मतदान केंद्रों पर 27158 ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
30Nov-2017


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें