
राजनाथ इसी माह रूस में करेंगे करार पर हस्ताक्षर
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारत और रूस के बीच आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने में सहयोग के लिए करार की केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जहां गृहमंत्री राजनाथ सिंह समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए इसी माह 27 से 29 नवंबर तक रूस की यात्रा पर जा रहे हैं, वहीं आपसी सहयोग में विस्तार करने के मुद्दे और प्रस्तावित करार को लेकर गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भारत में रूस के राजदूत निकोले रिशातोविच कूदाशेव से भेंट कर विस्तार से चर्चा की।

रिजिजू की रूसी राजदूत से मुलाकात
भारत और रूस के आतंकवाद, आंतरिक सुरक्षा दोनों देशों की सीमा सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के क्षेत्र में सहयोग के लिए प्रस्तावित करार से पूर्व बुधवार को गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भारत में रूस के राजदूत निकोले रिशातोविच कूदाशेव से भेंट की। इस दौरान रिजिजू ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और सहयोग निर्मित करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों का लाभ उठाया जा सके। दोनों देशों के संबंध दो बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए रूसी राजदूत ने दोनों देशों के लोगों के बीच मजबूत संपर्क बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग बढ़ रहा है और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों में भी सहयोग का स्तर बढ़ा है। रूसी राजदूत ने दोनों देशों के बीच सहयोग के बारे में प्रस्तावित समझौतों का जिक्र किया और उम्मीद जताई कि इससे दोनों देश आपसी सहयोग से मिलकर आतंकवाद, संगठित अपराध के अलावा सीमा सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाने के क्षेत्र में दृढ़ता से एकजुट होकर काम करेंगे।
23Nov-2017
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें