शनिवार, 18 नवंबर 2017

सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर आगे आया विश्व बैंक



सुरक्षित सड़क डिजाइन से सुधार करने पर बल
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारत की मेजबानी में संपन्न हुए चार दिवसीय विश्व सड़क सम्मेलन में दुनिया के कई देशों ने सड़क सुरक्षा को लेकर मंथन किया। इस मुद्दे पर सुधार के लिए सुरक्षित सड़क डिजाइन पर बल दिया जिसके लिए विश्व बैंक ने भी सड़क परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाने को तैयार है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पोमार्ट एंड सेंटर में 14 नवंबर को इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय दिवसीय विश्व सड़क सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। शुक्रवार को संपन्न हुए सम्मेलन के समापन सत्र में सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए विश्व बैंक में आईसीटी और वरिष्ठ निदेशक जोस लुइस इरिगोयेन ने सड़क सुरक्षा में सुधारों के लिए उत्तरादायित्वों को लागू करने और इस संकट से निपटने के लिए ज्यादा प्रभावी और तकनीकी तौर तरीकों से घातक दुर्घटनाओं के आधार पर कमियों को सुधारने और  सुरक्षित डिजाइन पर बल देते हुए कहा कि सुरक्षित सड़क परियोजनाओं में विश्व बैंक अपनी भागीदारी करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि हम संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति गंभीर हैं, तो हमें भारत समेत कम और मध्यम आय समूह के 3 और 4 स्टार सड़कों में 1 और 2 स्टार सड़कों को व्यवस्थित रूप से बदलाव करना जरूरी होगा, जिसके बाद ही उच्च जोखिम वाली सड़कों की समस्या से निपट सकते हैं। इस मौके पर विश्व बैंक ने कहा कि कम और मध्यम आय वाले देशों में 90 प्रतिशत परियोजनाओं में सड़क सुरक्षा के आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्मेलन में कनाडा, रूस, फिनलैंड समेत एक दर्जन से ज्यादा देशों के परिवहन मंत्रियों ने अपने-अपने सुझाव और अपने देश की सड़क परिवहन नीतियों का आदान-प्रदान किया और वैश्विक सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर विश्वस्तरीय तकनीकों की प्रस्तुति भी दी जिसमें कंट्रोल सिस्टम, कम्युनिकेशन, नेविगेशन डिवाइस, ड्राइवर ट्रेनिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, बैरियर्स शामिल हैं। इस मौके पर अलग-अलग सत्रों में रोड सेफ्टी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और वाहनों से होने वाले पलूशन को कम करने पर मंथन भी किया गया। 
18Nov-2017

1 टिप्पणी:

  1. Find the latest World news headlines in Hindi. Get current news headlines, breaking news samachar and top stories in Hindi from around the World at MNews India. दुनिया की ताज़ा खबर, ब्रेकिंग और लेटेस्ट दुनिया न्यूज़ on MNewsindia.com World News Samachar | दुनिया न्यूज़ विश्व के समाचार

    जवाब देंहटाएं