शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

होली के त्यौहार पर चलेगी होली विशेष ट्रेनें


भारतीय रेलवे ने किया होली विशेष ट्रेने चलाने का ऐलान
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ने आगामी होली के त्यौहार पर यात्रियों की संभावित बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं के तहत विशेष रेलगाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। फिलहाल दो होली विशेष ट्रेन चलाने की समय सारणी जारी कर दी है और इनके अलावा रेलवे जोन आवश्यकता के अनुसार विशेष ट्रेने चलाएंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार होली के त्यौहार को देखते हुए आगामी पांच मार्च से पटना और पुणे के बीच दो होली विशेष ट्रेने चलाई जाएगी। इनमें पटना से पुणे के लिए पांच मार्च और 12 मार्च को पटना रेलवे स्टेशन से एक होली विशेष ट्रेन सुबह दस बजे रवाना की जाएगी। दोनों दिन पटना से चलने वाली यह ट्रेन अगले दिन यानि छह मार्च और 13 मार्च को सुबह सात बजे पुणे पहुंचेगी। जबकि पुणे से छह मार्च और 13 मार्च को चलने वाली होली विशेष ट्रेन तीसरे दिन बाद यानि आठ मार्च और 15 मार्च को पटना पहुंचेगी। पुणे से पटना के बीच ये ट्रेने दोनों दिशाओं में अहमदनगर, बेलापुर, कॉपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपाप्रिया, गदरवाडा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कांति, मैहर, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, छयौकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन होली विशेष्ट ट्रेनों में नौ एसी-3 टीयर और नौ स्लीपर श्रेणी के कोच लगाए जा रहे हैं। रेलवे ने बताया कि इसके अलावा गांधीधाम से भागलपुर समेत कई शहरों के बीच होली विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं रेलवे के विभिन्न जोन भी यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेने चलाएगा।
21Feb-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें