शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

आतंकवाद व सुरक्षा जैसे मुद्दो पर भारत-मालदीव एकजुट


गृहमंत्री अमित शाह की मालद्वीव समकक्ष के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
भारत के दौरे पर आए मालदीव के गृहमंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला ने यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनो समकक्षों नेताओं के बीच सुरक्षा और विधि प्रवर्तन सहयोग जैसे मुद्दो पर चर्चा हुई।
गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारत के दौरे पर आए मालदीव के गृहमंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों देशों के गृहमंत्रियों के बीच हुई बैठक में दोनों पक्षों ने सुरक्षा और विधि प्रवर्तन सहयोग के क्षेत्र में परस्पर हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। भारत और मालदीव के बीच मजबूत होती भागीदारी का स्‍वागत करते हुए दोनो समकक्षों ने भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में पुलिस व्‍यवस्‍था एवं विधि प्रवर्तन, आतंकवाद-रोध, कट्टरवाद-रोध और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संगठित अपराध के बीच आपसी सहयोग और सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ क्षमता संवर्धन समेत विविध क्षेत्रों में सहयोग पर समहमति जताई गई। खासकर दोनों देशों ने आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ आपस में मिलकर समस्या से निपटने पर सहमति जताई। मंत्रालय के अनुसार इस बैठक में मालदीव के गृह राज्यमंत्री, केंद्रीय गृह सचिव और दोनों पक्षों की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मालदीव के गृह मंत्री के नेतृत्‍व में शिष्‍टमंडल ने महानिदेशक एनआईए, निदेशक एनसीबी, महानिदेशक सीबीआई और निदेशक ईडी से भी मुलाकात की। दिल्‍ली आने से पहले मालदीव शिष्‍टमंडल ने हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रिय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनए) और गांधी नगर स्थित गुजरात फोरेंसिक साइनसेज़ युनिवेर्सिटी (जीएफएसयू) का भी दौरा किया।
22Feb-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें