शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

लघु उद्यमों को प्रोत्साहन देने में जुटी सरकार


एमएसएमई ने शरू किया राष्ट्रीय जागरूकता कार्यक्रम
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने की दिशा में मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान में केंद्र सरकार देशभर में शिक्षण संस्थानों के छात्रों के बीच भी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अनुसार मंत्रालय का यह राष्ट्रीय स्तर का यह जागरूकता कार्यक्रम गत 17 फरवरी से चलाया गया है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा। मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम का मकसद देश में लघु और मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें केंद्रीय योजनाओं का लाभ देना है। इसके लिए जागरूकता पैदा करने हेतु मंत्रालय से जुड़े एमएसएमई विकास आयुक्त, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, कॉयर बोर्ड, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय एमएसएमई संस्थान, एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान जैसे संगठनों के देशभर में 126 कार्यालयों द्वारा कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के बीच योजनाओं की जानकारी का प्रसार कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार इस अभियान के दौरान देश के सभी हिस्सों से लगभग 60 हजार छात्रों को कवर करने वाले 600 से अधिक कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य है। दरअसल जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से एमएसएमई मंत्रालय द्वारा छात्रों और युवाओं को अपने करियर के रूप में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किया जा रहा है, उनके प्रश्नों, योजनाओं के बारे में संदेह और कार्यक्रमों के साथ-साथ उनकी पूछताछ का समाधान प्रदान करने के लिए संवादात्मक सत्र भी आयोजित किये जा रहे हैं।
22Feb-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें