शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

पिछले पांच साल में 44 हजार किमी नेशनल हाइवे का विस्तार


छत्तीसगढ़ में हुआ 2036 किमी लंबे हाईवे का निर्माण
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
देश के सड़क नेटवर्क में मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में राष्ट्रीय राजमार्ग में विस्तार करते हुए 44 हजार किमी सड़क का निर्माण कराया है, जिसमें नक्सलवाद प्रभावित तीन राज्यों में कराया गया 5228 किमी हाइवे भी शामिल है। नक्सल से प्रभावित राज्य होने के बावजूद इसमें छत्तीसगढ़ में भी 2036 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण शामिल है, जहां मौजूदा वित्तीय वर्ष में 200 किमी हाइवे अभी प्रस्तावित है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2014 में केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार ने देश के 96 हजार किमी राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार करने की योजना का खाका तैयार किया, जिसमें पिछले पांच साल में 44 हजार किमी नेशनल हाइवे का निर्माण का काम पूरा करके इसे 1.40 लाख किमी तक पहुंचा दिया है और मौजूदा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य में शामिल 40 हजार किमी का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए निर्माण कार्य चल भी रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित राज्यों के विकास के लिए भी परियोजनाओं को तरजीह दी और उसमें सड़क निर्माण और विकास नक्सलवाद पर भारी पड़ता नजर आया। मंत्रालय के अनुसार इसी का नतीजा है कि पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ में 2036 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा किया गया, जहां मौजूदा वित्तीय वर्ष में 200 किमी निर्माण का लक्ष्य पूरा करना प्रस्तावित है। मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 522 किमी हाइवे वर्ष 2017-18 में बनाए गये, जबकि वर्ष 2014-15 में 307, वर्ष 2015-16 में 327, वर्ष 2016-17 में 483 और वर्ष 2018-19 में 397 किमी हाइवे का निर्माण पूरा किया गया। छत्तीसगढ़ में इन पांच सालों में हाइवे विस्तार के लिए 5324 करोड़ रुपये राज्य लोक निर्माण विभाग के अधीन खर्च किये गये। इसके अलावा झारखंड में 896 करोड़ की लागत से 896 किमी तथा ओडिशा में 3357 करोड़ रुपये की लागत पर 2213 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कराया गया।
918 किमी हाइवे प्रस्तावित
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा वार्षिक योजना 2019-20 में छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा राज्य लोक निर्माण विभाग को 2928 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत 918 किमी लंबे प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण का काम सौंपा गया है। इसमें छत्तीसगढ़ में 990 करोड़ की लागत पर 200 किमी, झारखंड में 809 करोड़ की 285 किमी तथा ओडिशा में 1129 करोड़ रुपये की परियोजना के रूप में 433 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास का लक्ष्य मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए सौंपा गया है।
09Feb-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें