
सदन में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे, तृणमूल कांग्रेस का सदन
से वाकआउट
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली।
आखिर
मंगलवार को राज्यसभा में सीएए और एनआरसी मुद्दे को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच
ही राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी शुरू कराई गई और सुबह
शून्यकाल व प्रश्नकाल भी हुआ, जिसमें सदस्यों ने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए, हालांकि
सदन में हंगामा करते तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले
ही विरोध में सदन से वाकआउट भी किया।

सदस्यों ने भी हंगामे पर उठाई उंगली
शून्यकाल व प्रश्नकाल के दौरान उच्च सदन में सीएए व एनआरसी
के मुद्दे पर हंगामा करते कांग्रेस, तृणमूल एवं अन्य दलों के आचरण पर सभापति नायडू
ने ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने के लिए बाधित हुए ज्यादातर सदस्यों
जिनमें वाईएसआर कांग्रेस, माकपा समेत कई सदस्यों उंगली उठाते हुए यहां तक नसीहत दी
कि कांग्रेस सदस्य चयनित तरीके से नारेबाजी क्यों कर रहे हैं? इसीलिए इन्हें जनता ने सबक सिखाया है। वहीं सदस्यों के जवाब
देने वालों ने भी हंगामा करते सदस्यों को नसीहत देते हुए आड़े हाथो लिया।
अनुराग ठाकुर का विरोध
राज्यसभा में मंगलवार को सभापति के कहने पर
जब वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे, तब कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी सदस्यों ने उनका
जम कर विरोध किया। गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के चुनाव प्रचार
में जो टिप्पणी की थी, उसे लेकर एक दिन पहले उन्हें लोकसभा में विरोध का सामना
करना पड़ा था।
निर्भया के दोषियों में देरी का
मामला
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आप का सांसद संजय सिंह ने निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रहे विलंब पर
शून्यकाल में आवाज उठाने की अनुमति मांगते हुए कहा कि निर्भया
सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषियों को मिली मौत की सजा के त्वरित निष्पादन के लिए
राष्ट्रपति और उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
ने कहा कि 2017 में उच्चतम न्यायालय ने दोषियों की अपील को
खारिज कर दिया गया था, लेकिन जेल अधिकारियों
को दोषियों को सूचित करने की प्रक्रिया को पूरा करने में एक साल से ज्यादा समय लगा और यह देरी राज्य सरकार की वजह से हुई है।
शून्यकाल में उठे विभिन्न मुद्दे
राज्यसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान कुछ
राज्यों में फसलों पर टिड्डी दल के हमले, दक्षिण भारत में उच्चतम न्यायालय की पीठ से लेकर आयुष्मान भारत
योजना में कथित अनियमितता, किसानों की आमदनी बढ़ाने, नदियों में प्रदूषण और स्वच्छ पेयजल की समस्या, दक्षिण
भारत में उच्चतम न्यायालय की एक पीठ स्थापित करने, आयुष्मान भारत
योजना के तहत फर्जी कार्ड, कर्मचारियों को संशोधित पेंशन,
बैंक से धोखाधड़ी जैसे लोक महत्व के मुद्दे उठाए गये।
----------------
राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी
राज्यसभा की भोजनावकाश के बाद दो बजे शुरू हुई कार्यवाही के
दौरान उप सभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू
कराई, जिसकी शुरूआत भाजपा सांसद भूपेन्द्र यादव ने की। इस दौरान भी कांग्रेस
सदस्यों की ओर से टीका टिप्पणी होती रही, लेकिन यादव भी इसका जवाब देते नजर आए।
05Feb-2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें