शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

एक सप्ताह से अधिक दिन प्रभावित होंगा कई राज्यों में ट्रेनों का आवागमन


एक सप्ताह से अधिक दिन प्रभावित होंगा कई राज्यों में ट्रेनों का आवागमन
फरीदाबाद में इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अगले सप्ताह रहेगा ट्रेफिक ब्लॉक
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली। 
रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के तहत नई दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन से हरियाणा के पलवल के बीच चौथी रेलवे लाइन यानि चोहरीकरण के निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य के कारण रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक लेने के कारण पश्चिम और दक्षिण भारत के राज्यों में आवागमन करने वाली कई दर्जन ट्रेने 22 फरवरी से तीन मार्च तक प्रभिवत रहेगीं। इनमें रेलगाडि़यों का अस्थाई निरस्‍तीकरण, आंशिक निरस्‍तीकरण, मार्ग परिवर्तन, विनियमन और समय परिवर्तन किया जाएगा।
उत्तर रेलवे के अनुसार दिल्‍ली मंडल के हजरत निज़ामुद्दीन-पलवल स्‍टेशनों के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के संबंध में फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिसके कारण उत्तर रेलवे द्वारा मेगा ट्रैफिक ब्‍लॉक्‍स लेने के कारण कई दर्जन ट्रेनें प्रभिवत रहेगीं।
ये ट्रेने रहेंगी निरस्त
उत्तर रेलवे के अनुसार बान्‍द्रा टर्मि.-अमृतसर/कालका पश्चिम एक्सप्रेस 23 व 24 फरवरी व अमृतसर/कालका-बान्‍द्रा टर्मि. पश्चिम एक्‍सप्रेस 25 व 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। जबकि हजरत निजामुद्दीन-कोटा-हजरत निजामुद्दीन जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस और हजरत निज़ामद्दीन-जबलपुर श्रीधाम सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, नई दिल्‍ली-आगरा छावनी-नई दिल्‍ली सुपर फास्‍ट इंटरसिटी एक्‍सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्‍सप्रेस, हजरत निज़ामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्‍सप्रेस 25 फरवरी से 01 मार्च यानि छह दिन, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, फिरोजपुर छावनी-मुम्‍बई सेन्‍ट्रल जनता एक्‍सप्रेस 24 से एक मार्च यानि सात दिन रद्द रहेगी। इसी प्रकार लखनऊ-नई दिल्‍ली गोमती एक्‍सप्रेस 25 से 29 फरवरी तक, नई दिल्‍ली-लखनऊ गोमती एक्‍सप्रेस, कुरूक्षेत्र-मथुरा जं.-कुरूक्षेत्र एक्‍सप्रेस, हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तुफान एक्‍सप्रेस 25 से 27 फरवरी, दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्‍सप्रेसफि़रोजपुर कैंट-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस 26 फरवरी से एक मार्च, हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्‍सप्रेस 25 से 27 फरवरी, हजरत निज़ामुद्दीन-बांद्रा टर्मि0 संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, जम्‍मू तवी-दुर्ग सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, हजरत साहिब नांदेडश्री गंगानगर एक्‍सप्रेस, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, विशाखपट्टनमहजरत निजामुद्दीन समता एक्‍सप्रेस 27 फरवरी, नई दिल्‍ली-त्रिवेन्‍द्रम सेन्‍ट्रल केरल एक्‍सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-एरणाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्‍सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-वास्‍को-डे-गामा गोवा एक्‍सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्‍सप्रेस 26 से 28 फरवरी, जबलपुर-हजरत निजामुददीन महाकौशल एक्‍सप्रेस 24 से 29 फरवरी तक, मुम्‍बई सेंट्रल-फिरोजपुर छावनी जनता एक्‍सप्रेस 22 फरवरी से 28 फरवरी तक, छिंदवाड़ा- दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला पातालकोट एक्‍सप्रेस 27 फरवरी से एक मार्च तक, दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-फिरोजपुर कैंट इंटरसिटी एक्‍सप्रेस 28 फरवरी से 3 मार्च तक, अहमदाबाद- हजरत निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 24 से 26 फरवरी तक, जबलपुर- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेसदुर्ग-जम्‍मू तवी सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, श्री गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड एक्‍सप्रेस 25 फरवरी, बांद्रा टर्मि0-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेसबांद्रा टमि.-हरिद्वार-सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-जबलपुर एक्‍सप्रेस, यशवंतपुर-चंडीगढ संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस 26 फरवरी, त्रिवेन्‍द्रम सेन्‍ट्रल-नई दिल्‍ली केरल एक्‍सप्रेस एरणाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्‍सप्रेस 23 से 25 फरवरी, वास्‍को-डे-गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्‍सप्रेस 24 से 26 फरवरी तक, जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस, हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तुफान एक्‍सप्रेस 27 से 29 फरवरी और देहरादून-इंदौर एक्‍सप्रेस 28 से 29 फरवरी, इंदौर-देहरादून एक्‍सप्रेस 29 फरवरी से एक मार्च तक, नई दिल्‍ली-हैदराबाद तेलंगाना एक्‍सप्रेस, श्री गंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तुफान एक्‍सप्रेस 29 फरवरी व तीन मार्च, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, कोच्‍चुवेली-देहरादून सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस, हजूर साहिब नांदेड-जम्‍मूतवी हमसफर एक्‍सप्रेस 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसके अलावा एक्सप्रेस व मेल समेत करीब दो दर्जन ट्रेने भी अलग अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी।
19Feb-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें